एसपी ने चौकीदारों की सुध ली: धमकाने पर किया मदद का वादा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने राम लला प्राण- प्रतिष्ठा समारोह दिवस पर चौकीदारों को वस्त्र भेंट कर मदद करने का आश्वासन दिया। एसपी के निर्देश पर आज थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के चौकीदारों को बुलाया गया 45 चौकीदार थाने पहुंचे। एसपी ने चौकीदारों से उनकी समस्याएं पूछी। एसपी ने कहा की क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति तुम लोगों को डराए धमकाये तो थाने जाकर बताना। अगर थाने में सुनवाई न हो तो हमें आकर बताना, पुलिस की जिम्मेदारी है तुम्हारी मदद करने की। एसपी ने चौकीदारों को हिदायत दी कि यदि क्षेत्र में कोई गलत कार्य होता है तो उसकी गुप्त सूचना पुलिस को जरूर दें।

सी दौरान एसपी ने 45 चौकीदारों को कंबल टोपी एवं दस्ताने भेंट कियये। सर्दी के वस्त्र मिल जाने पर चौकीदार काफी खुश हो गए। एसपी ने मीडिया को बताया कि रामोत्सव के अवसर पर चौकीदारों को थाना मऊदरवाजा बुलाया गया। ठंड से बचाव के लिए चौकीदारों को कंबल टोपी एवं दस्ताने दिये गये चौकीदारों से लगातार संवाद होना अच्छी पहल है। इस मौके पर को सिटी प्रदीप सिंह मौजूद रहे।स मौके पर पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में बने मंदिर में पूजा की।

अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पंडाबाग मंदिर के मैदान में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गयी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद द्वारा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु काली नदी बॉर्डर पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया गया।

error: Content is protected !!