मोदी की एक करोड़ गरीबों के लिए बडी घोषणा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से वापस लौटते ही बैठक करने के बाद एक करोड गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी घोषणा की। मोदी सरकार ने देश में एक करोड़ घरों की छत पर रूफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर ट्वीट करके ‘प्रधानमंत्री सोलर योजना’ की घोषणा की है।

इस योजना से गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल कम होगा। पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या से लौटने के बाद मैंने बैठक करके बडा निर्णय लिया है। हमारी सरकार एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।”

error: Content is protected !!