मेडिकल कॉलेज एवं पुलिस लाइन में मनाया गया दीपोत्सव

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में धूमधाम से मनाया गया दीपोत्सव। अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल एवं हॉस्पिटल बेवर रोड फर्रुखाबाद में भी भावी चिकित्सकों ने आकर्षक रंगोली बनाकर दीपोत्सव मनाया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. वीएस यादव कॉलेज को आर्डिनेटर डा. नीतू श्री एवं अन्य शैक्षिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ भी मौजूद रहा।

मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के केन्द्रीय मैदान में भावी चिकित्सकों ने श्रीराम सीता एवं लक्ष्मण जी की आकर्षक रंगोली बनाई गई एवं संध्या बेला में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया। दीपोत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं ने श्रीराम के कीर्तन सुनाए एवं श्रीराम की मंगल आरती उतारी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीएस यादव, कॉलेज को आर्डिनेटर डॉ. नीतू श्री, डा. सुनील गुप्ता, डॉ. अंजना दीक्षित, डॉ. पंकज शुक्ला, डा. मुकेश कुमार विश्वकर्मा, डॉ. अंकिता, डॉ. भाग्यश्री, डा.श्वेता यादव, डॉ. अमृता विजयन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

पुलिस का दीपोत्सव

श्रीरामजन्म भूमि अयोध्या में हुए श्री रामलला की प्राण- प्रतिष्ठा के उपलक्ष में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ० संजय सिहं द्वारा पुलिस परिवार के साथ पुलिस लाइन परिसर स्थित मंदिर में दीप प्रज्जवलित कर दीपोत्सव मनाया गया। तथा मिष्ठान वितरण कर शुभकामनाएं दी गयी।

error: Content is protected !!