डॉ नवल किशोर शाक्य लोकसभा प्रत्याशी घोषित: पार्टी ने कर दी घोषणा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) समाजवादी पार्टी ने डॉ नवल किशोर शाक्य को फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसकी सूचना मिलते ही सपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई जबकि पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद समर्थक एवं कांग्रेसियों मैं मायूसी छा गई। पिछले दिनों से सपा की सीट कांग्रेस गठबंधन में जाने की अटकल बाजी के कारण सफाई मायूस थे।

सपा के जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने बताया की पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज लोकसभा के 16 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है।

 एटा से देवेश उर्फ बिल्लू शाक्य प्रत्याशी घोषित

संभल (07) शफीकुर्रहमान बर्क

फिरोजाबाद (20) अक्षय यादव

मैनपुरी (21) श्रीमती डिम्पल यादव

एटा (22) देवेश शाक्य

बदायूँ (23) धर्मेंद्र यादव

खीरी (28) उत्कर्ष वर्मा

धौरहरा (29) आनन्द भदौरिया

उन्नाव (33) श्रीमती अनु टण्डन

लखनऊ (35) रविदास मेहरोत्रा

फर्रुखाबाद (40) डॉ0 नवल किशोर शाक्य

अकबरपुर (44) राजाराम पाल

बॉदा (48) शिवशंकर सिंह पटेल

फैजाबाद (54) अवधेश प्रसाद

अम्बेडकर नगर (55) लालजी वर्मा

बस्ती (61) रामप्रसाद चौधरी

गोरखपुर (64) श्रीमती काजल निषाद