देशी, अंग्रेजी व बियर शराब के ठेके आवंटित भरे गए सैंपल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक एवं जिला आबकारी अधिकारी की टीम ने आज देशी अंग्रेजी व बियर के 22 ठेके आवंटित कर दिए।

देसी शराब के 12 ठेके

राजपुर का पदमा, नीम करोरी का रविंदर, कासिमपुर ए का श्यामा देवी, धंसुआ बेबर रोड का मनोज कुमार, बघौना का मुनेश्वरी देवी शुक्ला, निसाई का रंजना अवस्थी, इमादपुर सोमवंशी का भोजराज चटवानी, न्यामतपुर का जागेश्वर सिंह, भरतपुर का गीता तोमर, दारापुर का मुरारी लाल अवस्थी, महोई का सत्येंद्र सिंह तोमर, बहादुरपुर का देशी शराब का ठेका विजय अग्रवाल को आवंटित किया गया।

अंग्रेजी शराब के 8 ठेके
कमालगंज का शिवम, गैसिंहपुर का मनोज कुमार, मदनापुर का मयंक मित्तल, कासिमपुर ए का धीरू पांडे, सिवारा खास का मुन्नी देवी, राजेंद्र नगर का किरन कांती, मेरापुर का विनोद कुमार, कासिमपुर बी अंग्रेजी शराब का ठेका पल्लवी गुप्ता को आवंटित किया गया।
बढ़पुर बियर का ठेका विमल सिंह एवं राजेपुर का ठेका गीता तोमर को आवंटित किया गया।
:

भरे गए नमूने
खाद्य विभाग की टीम ने आज कासिम बाग फतेहगढ़ कैंट में रामबाबू की जनरल स्टोर की दुकान से सरसों तेल का नमूना भरा। जबकि आवास विकास कॉलोनी में दूधिया शिव मंगल सिंह के दूध का सैंपल लिया गया।