फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सपा प्रत्याशी घोषित होते ही डॉ नवल किशोर शाक्य ने दावा किया कि पार्टी पीडीए के सहयोग से भाजपा को कड़ी टक्कर देगी। सपा कार्यालय पर डॉ शाक्य ने मीडिया के सवालों का जोरदारी से जवाब देते हुए कहा कि पार्टी पिछड़ा दलित एवं अल्पसंख्यक सर्व समाज के सहयोग से भाजपा प्रत्याशी को चुनाव में कड़ी टक्कर देगी। उन्होंने नजदीक बैठे सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी डॉ जितेंद्र सिंह यादव महासचिव इलियास मंसूरी नवरंग सिंह यादव का नाम लेते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता मिलजुल कर चुनाव में सपा का परचम लहराएंगे।
उन्होंने पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने मेरे अलावा जनपद एटा से देवेश शाक्य पिछड़ी जाति को प्रत्याशी बनाया है आवंला सीट से भी शाक्य प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। डॉ नवल किशोर शाक्य ने कहा कि मैं पेसे से सर्जन कैंसर 11 सालों से कायमगंज एवं लखनऊ के अस्पताल में बिना जात-पात गरीबों की मदद कर रहा हूं। उन्होंने दावा किया कि मैने कभी भी मरीज को देखने के नाम पर फीस नहीं ली और ऑपरेशन भी काफी कम रूपयों पर करता हूं। डॉक्टरी पेसे की तरह सभी वर्ग के लोगों का चुनाव में सहयोग मिलेगा। उन्होंने अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ कमेटी तक गठित न होने के सवाल को नकारते हुए कहा कि वहां के प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव थे वह पूरी जानकारी देंगे।
एक अन्य सवाल के जवाब में डॉक्टर शाक्य ने कहा कि यदि यहां सलमान खुर्शीद को टिकट मिलेगी तो वह पूरी दमदारी से सलमान खुर्शीद को चुनाव लड़ायेगे। दलित वोट बसपा के होने के आरोप के जवाब में बताया कि बसपा के बड़े नेता सर्वेश अंबेडकर पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हुए हैं जो सपा सरकार में मंत्री भी रहे। उन्होंने भाजपा से दो बार सांसद रहे मुकेश राजपूत के भी पिछड़ी पिछड़ी जात के होने एवं जिले के मूल निवासी होने के प्रभाव को नकारते हुए कहा कि चुनाव में एक ही प्रत्याशी जीतेगा। डॉक्टर शाक्य ने कहा की पार्टी पूरी दमदारी से फर्रुखाबाद के साथ ही पूरे प्रदेश में परिवर्तन लाएगी। उन्होंने महंगाई बेरोजगारी आदि समस्याओं के लिए भाजपा सरकार की जमकर बखिया उधेड़ी।
वार्ता के दौरान पार्टी के मीडिया प्रभारी विवेक यादव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। 2 घंटे के बाद विलंब से पहुंचे डॉ नवल किशोर शाक्य ने पत्रकारों को मिठाई एवं गिफ्ट भेंट की। डॉक्टर शाक्य के होने पर जब पत्रकारों ने नाराजगी जाहिर की तो डॉ जितेंद्र सिंह यादव ने प्रत्याशी की ओर से स्वयं माफी मांग कर पत्रकारों को संतुष्ट किया।