दलित को न्याय न देने वाले एसओ लाइन हाजिर: ईओ का तबादला

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बीती रात लापरवाही बरतने वाले जहानगंज थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी को लाइन हाजिर कर दिया।‌ थाना क्षेत्र में चर्चा है कि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह को ग्राम विजय नगला मुबारकपुर निवासी अर्जुन पुत्र गंगा प्रसाद की रिपोर्ट सही ना लिखे जाने के कारण उनका उनका चार्ज छिन गया है। अर्जुन जाटव 24 जनवरी की शाम 4.30 बजे दोस्त किशन आदि के साथ कोचिंग पढ़ने जा रहा था।

रास्ते में खरौआ नाला के पास मुबारकपुर निवासी धर्मवीर दीवान विमलेश पुत्रगण शिवराम यादव ने सभी लोगों को घेर लिया और उनकी लत घूसो व डंडो से पिटाई कर जाति सूचक गालियां देकर अपमानित किया। पीड़ित युवकों को जब अन्य लोगों ने बचाने का प्रयास किया तो उनको भी गाली गलौज कर धमकाया गया। थाना पुलिस ने मामले की एनसीआर दर्ज का घायल अर्जुन का डाक्टरी परीक्षण कराया। अर्जुन ने थाना अध्यक्ष की शिकायत की थी पुलिस ने दबंग हमलावरों यादवो से रुपए लेकर दलित उत्पीड़न की धारा नहीं लगायी।

ईओ का तबादला

नगर पालिका फर्रुखाबाद के अधिशासी अधिकारी रवेद्र कुमार का नगर पालिका सिकंदराबाद, बुलंदशहर के लिए तबादला हो गया। उनके स्थान पर सिकंदराबाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार की तैनाती की गई है। ईओ का तबादला हो जाने पर पीड़ित सभासदों ने राहत महसूस की है।