सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत डीएम से

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) ब्लॉक बढ़पुर की ग्राम पंचायत रम्मपुरा राजा नगला के प्रधान विशंभर सिंह ने सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत जिलाधिकारी से की है। प्रधान विशंभर सिंह डीएम को शिकायती पत्र देकर अवगत करायाकि ग्रामपंचायत रम्पुरा विकास खंड बढ़पुर में एस०एल० डब्लू०एम० के अर्न्तगत 4.10 लाख रुपयों की लागत से आरआरसी सेंटर के निर्माण स्वीकृत हुआ है।

ग्राम पंचायत में क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा गाटा संख्या-453 की भूमि उक्त कार्य हेतु चिन्हित की है। जिस पर गांव के अमित व टीटू पुत्रगण चन्द्र प्रकाश द्वारा अतिक्रमण कर आलू की फसल बोयी गयी है। मैने जब उपरोक्त कब्जेदारों से जमीन छोड़ने को कहा तो उक्त लोगो ने कहा कि हमें एक माह का समय दे दें। आलू की फसल में हमने काफी पैसा लगाया है आलू की फसल खोद कर जमीन कब्जा मुक्त कर देंगे। मैंने सहानुभूति पूर्वक उक्त लोगों की बात मान कर एक माह का समय दे दिया था। परन्तु अब तक उक्त लोगों ने जमीन कब्जा मुक्त नहीं की है। जमीन खाली करने की कहने पर कहते है कि हम जमीन खाली नही करेंगे, तुम जो कर पाओ कर लो। अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा ग्राम समाज की भूमि को अवमुक्त नहीं किया जा रहा है जिसके कारण प्रस्तावित कार्य नही हो पा रहा है।

error: Content is protected !!