फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) छात्र अंकित राजपूत के अपहरण की आशंका में परिजन काफी परेशान हो गए है। अंकित थाना मेरापुर के ग्राम अछरौड़ा निवासी गयादीन 11 वर्षीय पुत्र तथा प्राइमरी विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र है। गयादीन देने बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया गया अंकित खेतों से लाए गए चारे को घर पर रखने के बाद गायब हो गया है पुलिस ने संदेह के आधार पर परिवार के ही व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
कोतवाली कायमगंज के ग्राम ढमडेरा निवासी फुलवारी लाल शाक्य के 26 वर्षीय पुत्र योगेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। योगेंद्र का शव आज सुबह गांव के बाहर पेड़ पर लटका देखा गया परिजन जिंदा समझ योगेंद्र को को सीएचसी कायमगंज ले गए। योगेंद्र की मौत पर उसकी मां सरोजा देवी वहन शिवानी आदि परिजन बिलखते रहे। बताया गया कि योगेंद्र का फर्रुखाबाद में 2 डिसमिल का प्लाट है ससुराल वाले इस प्लाट को योगेंद्र की पत्नी भगवानश्री के नाम कराने के लिए दबाव डाल रहे थे।
परिजन यह समझ रहे थे योगेंद्र थाना मऊ दरवाजा के ग्राम रामपुर डहरपुर ससुराल में गया है। ससुराल वालों ने योगेंद्र को बुलाया था तभी योगेंद्र बाइक से चला गया था। योगेंद्र की बाइक घटनास्थल के निकट मक्के के खेत में खड़ी मिली पुलिस ने योगेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
गर्भपात कराने की धमकी
कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम नगला हरी निवासी स्वर्गी जय सिंह की पुत्री पूनम ने जनपद मैनपुरी थाना भोगांव के गांव टोलकपुर निवासी पति पुष्पेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पूनम ने आरोप लगाया कि पति 50 हजार की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न कर रहा है। पति ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए जिससे वह 4 माह की गर्भवती है। अब पति गर्भपात कराने के लिए जान से मारने की धमकी तक दे रहा है। बीते दिनों पुष्पेंद्र पत्नी को नगला हरी के बाहर छोड़कर चला गया।