बुलडोजर के कहर से व्यापार प्रभावितः बदसूरत हो गया रेलवे रोड फर्रुखाबाद मार्ग

 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चर्चित बुलडोजर के कहर से व्यापार नगर का व्यापार काफी प्रभावित हो गया है। बुलडोजर चलने से जबरदस्त भयभीत व्यापारियों ने दुकानों व मकानों के अगले हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया है। जिसके कारण फर्रुखाबाद स्टेशन से चौक बाजार तक का रेलवे रोड जबरदस्त ढंग से अवरुद्ध है।

दो मंजिला व बाद तीन मंजिला भवन गिराने वालों ने सामने सड़क के दोनों और अवरोधक इसलिए लगा दिए हैं कि कोई व्यक्ति मलबे की चपेट में आकर घायल न हो जाए। रेलवे रोड पुलिस चौकी एवं दीपक सिनेम स्थल के सामने रहने वाले लोगों ने 2 मंजिले पर बने कमरों के सड़क की ओर दीवारें गिरा दी हैं। रेलवे रोड पर कई स्थानों पर मार्ग के दोनों ओर अवरोधक लगाए गए हैं जिसके कारण अब पैदल भी निकलना मुश्किल है।

 

अनजान लोग गलियों से होकर भटक रहे हैं उधर चौक बाजार रेलवे रोड पर बाइके खड़ी कर मार्ग को बंद किया गया है। वहां भी काफी जोर-शोर से ऊंची इमारतें गिराई जा रही हैं अभी तक 10- 15 फीसदी तक लोग अतिक्रमण हटा रहे हैं। अनेकों लोग स्थिति का आकलन कर रहे हैं उनका मानना है कि अब बुलडोजर नहीं चलेगा जिसके कारण ही वह तोड़फोड़ करने से बच रहे हैं।

दुकानों व मकानों की जबरदस्त तोड़-फोड़ के कारण रेलवे रोड की रौनक खत्म हो रही है और व्यापार थम गया है। जब लोग सड़क से आएंगे जाएंगे नहीं तो व्यापार कैसे चलेगा तोड़फोड़ के बाद बारिश की आशंका के कारण लोग जल्द ही मरम्मत का कार्य कराएंगे। जिसके कारण काफी समय तक मार्ग अवरुद्ध रहने के कारण व्यापार ठप रहेगा। अभी तक पुलिसकर्मियों ने रेलवे रोड चौकी की दीवार नहीं गिरवाई है चौकी की दीवार भी अतिक्रमण के दायरे में है।

आज नगर मजिस्ट्रेट के निर्देशन में बुलडोजर ने मसेनी मार्ग पर कहर ढाया। बुलडोजर ने अतिक्रमण वाले कई भवनों को ध्वस्त कर दिया। वायदे के मुताबिक नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव रविवार को रेलवे रोड का जायजा लेंगी। उन भवनों पर बुलडोजर का कहर हो सकता है जिन्होंने अभी तक अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!