लाखों के गबन में जेई गिरफ्तार: ग्राम पंचायत सचिव भी दोषी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना शमशाबाद पुलिस ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के धन का गवन करने वाले जूनियर इंजीनियर अशोक कुमार राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। जनपद एटा के थाना मारहरा के ग्राम सिरसा बदन निवासी अशोक कुमार राजपूत पुत्र महेंद्र पाल लघु सिंचाई विभाग फतेहगढ़ में अवर अभियंता के पद पर तैनात थे। वह थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला अमीन खां में रहते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार जी राजपूत को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मीडिया को बताया कि 5 जनवरी 23 को प्रधानों ने अधिकारियों से शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत बेहटा बल्लू कासिमपुर तराई, समेचीपुर चितार एवं गुटेटी दक्षिण में विकास कार्य हेतु आए 1627 343 रुपयों का गबन ग्राम विकास अधिकारी कपिल देव त्रिपाठी के द्वारा किया गया। ब्लाक शमशाबाद के एडीओ पंचायत आफाक हुसैन ने थाना शमशाबाद में ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम विकास अधिकारी कपिल देव त्रिपाठी के विरुद्ध विकास कार्य हेतु आए 1627 343 रूपयों के गबन करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मुकदमे की जांच में जेई अशोक कुमार राजपूत को गबन का दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त ने पूछने पर पुलिस को बताया कि मैं वर्तमान समय मे लघु सिचाई विभाग फतेहगढ मे सहायक अभियन्ता कार्यालय मे अवर अभियन्ता के पद पर कार्यरत हूँ। उच्चा धिकारियों के आदेश के पर ग्राम पंचायत बेहटा बल्लू के नगला मलू मे जूनियर हाईस्कूल स्कूल व पंचायतघर तथा ग्राम पंचायत गुटैटी दक्षिण मे स्थित पंचायतघर मे बिजली पानी फिटिंग व ग्राम पंचायत समैचीपुर चितार मे स्थित पंचायतघर मे बिजली पानी फिटिंग एवं ग्राम पंचायत कासिमपुर तराई के मजरा साधौ सराय स्थित पंचायत घर मे बिजली पानी फिटिंग एवं रंगाई पुताई कराने हेतु प्रस्ताव स्टेटमेन्ट तैयार करने हेतु नामित किया गया था।

स्थलीय मुआयना करने के उपरान्त मेरे द्वारा ग्राम पंचायतवार कार्यों के नाम व बजट की रूपरेखा तैयार कर सम्बन्धित को उपलब्ध करायी गयी थी। के आधार पर उपरोक्त ग्राम पंचायतो के सचिव व ग्राम विकास अधिकारी कपिल देव त्रिपाठी द्वारा अपने स्तर से काम कराया गया था। कराये गये कार्य की मैनेजमेन्ट बुक (MB) मेरे द्वारा तैयार की गयी थी। थानाध्यक्ष बलराज भाटी एवं विवेचना अधिकारी फैजबाग चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह पटेल की टीम ने जेई को गिरफ्तार किया है। जेई को अदालत में पेश किया गया अदालत ने जेई को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।बताया गया कि शातिर ग्राम विकास अधिकारी कपिल देव त्रिपाठी ने हाई कोर्ट से गिरफ्तारी का स्टे ले रखा है। उसे भी किसी दिन जेल जाना होगा।