फर्रुखाबाद। सी पी इण्टर नेशनल स्कूल फर्रुखाबाद में आज कक्षा बारह के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप निदेशिका श्रीमती अंजूराजे ने माँ सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित करके किया । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में विद्या की देवी मां सरस्वती का हवन पूजन भी किया गया।
कक्षा 11 व अन्य छात्रों ने नृत्य गायन व अभिनय के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय की निदेशिका डॉ मिथलेश अग्रवाल ने अपने सन्देश में छात्रों को बधाई व शुभ कामनाएँ देते हुए कहा कि छात्रों का भले ही हम से दूर जाकर पढ़ने का समय आ रहा हो लेकिन जब भी हमारी कोई आवश्यकता महसूस होगी तो मैं और मेरा विद्यालय छात्रों की हरसंभव मदद करेगा।
उप निदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने कहा छात्रों को अपने लक्ष्य प्राप्त होने तक मेहनत की दिशा में और अधिक आगे बढ़ना है। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी को उज्ज्वल भविष्य और आकर्षक बौद्धिक क्षमता तथा बल बुद्धि और विद्या प्राप्त हो प्रधानाचार्य डॉ विनोद चंद्र शर्मा ने कहानी सुना कर उत्साह वर्धन किया तथा मिठाई खिला कर आशीर्वाद दिया। उद्बोधन के द्वारा छात्रों का भविष्य के प्रति उत्साह बर्द्धन किया। मिस्टर फेयर बेल उदित व मिस फेयर वेल प्रांतिका को मिला।
निष्ठा को सीपीआई लोरिएट चुना गया। छात्र प्रमुख उदित प्रधान एवं नंदिनी ने सभी छात्रो का नेतृत्व करते हुए कहा कि हम सब कितनी भी दूर चले जाए अथवा कितने भी बड़े हो जाए परन्तु गुरुजनों से न कभी दूर हो सकते है न उनसे कभी बड़े हो सकते हैं । गुरू जन हमारे माता पिता और भगवान है। मंच संचालन ओंकार पांडे, सेमसन पाल, अनुभवी व अंशिका ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवीन शाक्य, नरेश कुमार, अतुल श्रीवास्तव, सी के कटियार, शिवानी मिश्रा, ज्योति प्रधान, विनय कुमार, संजीव द्विवेदी, शिवा सिंह, संगीता सारस्वत, पूरन श्रीवास्तव आदि का सराहनीय योगदान रहा।