फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा पुलिस ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले रिश्वती लिपिक नवनीत कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया है। नवनीत कनौजिया पुत्र सुनील कुमार नगर के मोहल्ला सुतहट्टी 2/ 38 निवासी है। रिश्वतखोरी के चक्कर में लिपिक ने नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष विद्यानंद आर्य व व्यापारी नेता राकेश सक्सेना के फर्जी हस्ताक्षरों से गवाही दर्शीयी थी। नवनीत ने पकड़े जाने पर पुलिस को बताया कि साहब मैं पालिका में पूर्व में अनुचर पद पर कार्यरत था तथा मेरा एक वर्ष पूर्व ही क्लर्क पद पर प्रमोशन हुआ है। मृतक ज्ञान कुमार के सम्बन्ध में जो मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत हुआ है।
उसके सम्बन्ध में बताना चाहता हूँ कि मेरे कार्यालय में आवेदक शील कुमार अपने लड़के के साथआये थे तथा उस समय वहाँ पर श्याम बाबू वर्मा जो कि पहले पामें बड़े बाबू के पद पर कार्यरत थे वह भी कार्यालय में मौजूद थे। शील कुमार जब पूरी बात बतायी कि मुझे अपने भतीजे ज्ञान कुमार जो कि यहीं पालिका में कर्मचारी था उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना है। श्याम बाबू ने कहा था कि वह मेरे समय ही तैनात थे तथा यहीं पालिका में ही उनकी मृत्यु हो गयी थी। शील कुमार ने जो आवेदन दिया उनके फार्म जो सूचनायें भरी गयी वह मेरे हस्तलेख में हैं। मैं थोड़ा लालच में पड़ गया।
शील कुमार ने मुझे पैसे देने की बात कहीं थी कि तुम प्रमाण पत्र बनवा दो मैं तुम्हे पैसे दे दूंगा। उनके द्वारा ही मुझे गवाहो के आधार कार्ड की छाया प्रतियां भी दी गयी थी। साहब मैने लालच में पड़ कर कोई भी जाँच करने का प्रयास नही किया तथा मैने बिना कोई जाँच किये गवाह विद्यानन्द आर्य व राकेश सक्सेना के फर्जी शपथ पत्र तैयार कर किये उन पर मेरे ही द्वारा हस्ताक्षर किये गये। जो आख्या मृतक ज्ञान कुमार के मृत्यु प्रमाण पत्र18.08.1991 के सम्बन्ध में लगायी गयी है वह भी मेरे हस्तलेख में है तथा उस रिपोर्ट पर जो गवाह विद्यानन्द आर्य व राकेश सक्सेना के हस्ताक्षर बने हैं, वह हस्ताक्षर मेरे द्वारा ही बनाये गये थे।

