फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना कमालगंज पुलिस ने जमीन का फर्जी बैनामा कराने के लिए तैयार किए गए फर्जी आधार कार्ड सहित दो शातिर जालसाजो को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने ग्राम नौगवां नसरतपुर निवासी सीवेंद्र राजपूत पुत्र सूरजपाल एवं थाना जहानगंज के ग्राम जलालपुर निवासी अमन कुशवाहा उर्फ पिन्ना पुत्र अशोक कुमार को गिरफ्तार किया। घटना के समय आरोपी आधार कार्ड का प्रतिरूपण कर फर्जी आधार कार्ड तैयार कर रहे थे। पुलिस को मौके पर 15 आधार कार्ड मय लेमिनेशन व 7आधार कार्ड फोटो कापी व आधार कार्ड तैयार करने के उपकरण लेपटाप मय चार्जर, पिन्टर H.P, कीवोर्ड एवं माउस, मोबाइल सैमसंग, पैकेट लेमिनेशन एवं 12 बन प्लस फोटो सूट इंक जेट आईडी फोटो पेपर व 1850 रुपए मिले।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि गांव नगरिया देवधरापुर निवासी पंजाबी पुत्र मैकूलाल की जमीन को हड़पने का प्रयास कर रहे थे। पंजाबी इस समय किसी अभियोग मे फतेहगढ़ जेल में आजीवन की सजा काट रहा है। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है, उसकी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए उसका फर्जी आधार कार्ड तैयार किया था। एसपी विकास कुमार ने मीडिया को बताया कि फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो लोगों को 15 फर्जी आधार कार्ड आदि सामग्री सहित गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने लोगों को धोखाधड़ी से बचने के लिए स्कैन कर आधार कार्ड को प्रयोग करने की सलाह दी है।

