फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव प्रिया की मुश्किलें और बढ़ गई है कोतवाली फतेहगढ़ के प्रभारी निरीक्षक ने श्री पारिया के साथ ही शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू एडवोकेट व अनुपम दुबे एडवोकेट के विरोध गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मुझे दौराने ड्यूटी जनता द्वारा अवगत कराया गया कि थाना क्षेत्र के संजीव पारिया पुत्र जदुनाथ सिंह पारिया निवासी ओल्डग्रान्ट बंगला नम्बर 10 कैण्ट,अनुपम दुबे पुत्र महेश चन्द दुबे निवासी मोहल्ला कसरट्टा शिवप्रताप सिंह उर्फ चीनू पुत्र बृजमोहन सिंह निवासी सोता बहादुरपुर पांचाल घाट ने मिलकर अपना एक आपराधिक गैंग बना रखा है। जिन पर जनपद के विभिन्न थानों पर कई अभियोग पंजीकृत है।
इस गैंग का गैंगलीडर संजीव पारिया उपरोक्त खुद हैं। यह आपराधिक गैंग अपने आर्थिक एंव भौतिक व दुनयावी लाभ प्राप्त करने के लिए भ0द0वि0 के अध्याय 16,17, 22 में वर्णित अपराध अपने स्वार्थ के लिए कारित करते है। इस गिरोह के आपराधिक कृत्यो के कारण आम जनता में भय व आतंक व्याप्त है । जनता का कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध गवाही देने को तैयार नही होता है। इनका स्वतन्त्र रहना आम जनता के हित में नहीं है। यह गैंग अपराधिक गति विधियो सहित समाज विरोधी क्रिया कलापों में पूर्णतः लिप्त है। यह गैंग आर्थिक एवं भौतिक दुनियावी लाभ प्राप्त करने हेतु धोखाधड़ी कर षड्यन्त्र कर सरकारी धन का गबन करते है। इनका अपराधिक गतिविधियों एवं समाज विरोधी क्रिया कलापों पर नियन्त्रण किया जाना अति आवश्यक है। इनके विरुद्ध पंजीकृत अभियोगों के तथ्य उजागर होने के उपरान्त मेरे द्वारा इस गैंग के सदस्यो के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग को गैंग चार्ट में उल्लेखित कर गैंग चार्ट अनुमोदन हेतु भेजा गया था। गैंग चार्ट को जिला मजिस्ट्रेट ने अनुमोदित कर दिया है। मालूम हो कि संजीव पारिया एवं अनुपम दुबे जेल में बंद है।

