फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा पुलिस ने मोहल्ला गंगानगर कॉलोनी निवासी अभि गुप्ता मोहल्ला श्याम नगर निवासी सोनू उर्फ सोनी एवं मोहल्ला अमीन खां निवासी सनी कठेरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास मोहल्ला बीबीगंज में सर्राफा व्यापारी श्याम बाबू वर्मा से लूटी गई तीन जोड़ी वाली एवं तमंचा बरामद किया है। बताया गया कि थाना पुलिस ने आरोपियों को कई दिन पूर्व पकड़ा था।
हत्यारे को आजीवन कारावास
अदालत ने थाना राजेपुर के ग्राम भरका निवासी देवेन्द्र सिंह उर्फ मुखिया पुत्र बहादुर सिंह को हत्या के मामले में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास व 60 हजार रुपये जुर्माने से दण्डित किया है। मुखिया पर वर्ष 2017 में हत्या करने का आरोप है।
4 लोगों को सजा
अदालत ने थाना राजेपुर के ग्राम जैनापुर निवासी अनुराग सिंह उर्फ लल्ला पुत्र शिशुपाल सिंह, विजेन्द्र सिंह पुत्र हरिनाथ सिंह, महेन्द्र सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह एवं अजय कुमार पुत्र जगदीश सिंह को वर्ष 2007 में जानलेवा हमला करने के मुकदमे में दोषी पाया है। अदालत ने प्रत्येक को 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास व 12-12 हजार रुपये जुर्माने से दण्डित किया है।

