फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पत्नी के वियोग में कोतवाली कायमगंज के ग्राम अताईपुर जदीद निवासी राधेश्याम राठौर के 35 वर्षीय पुत्र गोविंद ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साइकिल मिस्त्री गोविंद पत्नी को बुलाने ससुराल गया था पत्नी के न आने के कारण गोविंद टेंशन में था। वह आज कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे में रस्सी बांधकर फांसी पर लटक गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने कुंडी निकलवा कर दरवाजा खुलवाया। फॉरेंसिक टीम की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
गोविंद का 10 वर्ष पूर्व थाना शमशाबाद के ग्राम खुडना निवासी विशुन दयाल की पुत्री सोनी से विवाह हुआ था जिससे एक बेटा है। विवाद होने के बाद सोनी अधिकांश समय मायके में रहती है।
शराब पीने से नशेड़ी की मौत
कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला मछली मंडी स्थित देसी शराब के ठेके पर युवक का शव देखे जाने पर सनसनी फैल गई। थाना कपिल के ग्राम नगलाधनी निवासी राजेश कुमार ने मृत युवक की अपने भाई अमित कुमार शाक्य के रूप में शिनाख्त की। 24 वर्षीय अमित को नशा छुड़वाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती कराया गया था। उसने शराब के लिए रुपए न देने पर ईट मार कर अपनी मां का पैर भी तोड़ दिया था।