गोली मारने वाला युवक गिरफ्तार: तमंचा बरामद

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली कायमगंज पुलिस सोनू कोहली को गोली मारने के मामले में युवक आशू उर्फ शेखर कोरी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मोहल्ला श्यामा गेट गंगा दरवाजा कूंचा निवासी आशू उर्फ शेखर पुत्र अवध बिहारी की निशादेही पर घूरे में दबाए गए 315 बोर के तमंचे को बरामद कर लिया है। मालूम हो की आशू ने 23 फरवरी की रात प्रेम नगर निवासी ऋषिपाल कोली के पुत्र सोनू को गोली मार दी थी।

पेट में गोली लगने से सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया ऑपरेशन करके सोनू के पेट से बुलेट निकाल दिया गया है। सोनू मोहल्ले के दोस्त संजय के जन्म दिवस पर गया था सोनू के घर से निकलते ही उसे गोली मारी गई थी। बताया जाता है की आशू ने जन्मदिन की खुशी में तमंचे से फायरिंग की थी जब वह तमंचा लोडकर फायर करने जा रहा था उसी दौरान चली गोली सोनू को लग गई थी।

आशू ने घटनास्थल के निकट घूरे के ढेर में तमंचे को छुपा दिया था। पुलिस को तमंचे में चलाए गए कारतूस के खोखे के अलावा दो अन्य कारतूस भी मिले हैं।

error: Content is protected !!