प्रेमिका से विवाह न होने के कारण युवक ने लगाई फांसी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) प्रेमिका से विवाह न होने से क्षुब्ध युवक अनुज शाक्य ने फांसी लगाकर जान दे दी। थाना मऊ दरवाजा के ग्राम रामनगर रमन्ना गुलजार बाग निवासी राधा कृष्ण के 20 वर्षीय पुत्र अनुज का शव आज सुबह 6.30 बजे छत की बाउंड्री में लगी लोहे की कील पर मफलर से लटकते देखा गया। जिससे परिवार में मातम छा गया सूचना मिलने पर दरोगा दीपक राजपूत ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

बताया जाता है कि अनुज का गांव की ही युवती से प्रेम चल रहा था वह इसी लड़की से शादी करना चाहता था। जबकि घर वाले अनुज की शादी दूसरी जगह करने की तैयारी कर रहे थे। दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने वाला अनुज 16 फरवरी को घर आया था दो भाइयों में आकाश बड़ा भाई है।

error: Content is protected !!