राजीव रंजन राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव बने: समर्थकों ने बधाई दी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिले के नवाबगंज निवासी राजीव रंजन को राष्ट्रीय लोकदल का प्रदेश महासचिव बनाया गया है। मालूम हो कि श्री रंजन पूर्व में कई राजनैतिक एवं सामाजिक संस्थाओं में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्टार के महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। युवाओ में लोकप्रिय राजीव रंजन ने बीते दिन नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय लोकदल के केन्द्रीय कार्यालय में पार्टी के मुखिया जयंत चौधरी से मुलाकात की।

श्री जयंत चौधरी व रालोद के राष्ट्रीय महासचिव श्री त्रिलोक त्यागी ने श्री रंजन को रालोद की सदस्यता दिलाई। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय को राजीव रंजन को प्रदेश महासचिव बनाने का निर्देश दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से राजीव रंजन को प्रदेश महासचिव पद पर मनोनीत कर दिया। मालूम हो कि रालोद भाजपा का घटक दल है भाजपा जयंत चौधरी को विशेष महत्व देती है। इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों जयंत चौधरी के बाबा स्व0 चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री को भारत रत्न से सम्मानित किया है।

राजीव रंजन के रालोद के प्रदेश महासचिव बनने की जानकारी मिलते ही समर्थको में खुशी की लहर फैल गयी। जिन्होंने नवाबगंज चौराहे स्थित के कार्यालय पहुंचकर श्री रंजन का माल्यापर्ण कर स्वागत कर बधाई दी। सुबह से राजीव रंजन के कार्यालय पर समर्थको की भीड़ डटी रही। हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष युवा विमलेश मिश्रा, क्रांति पाठक जिलाध्यक्ष हिन्दू महासभा, भानू वर्मा, डा0 आफाक अली नेशनल मेम्बर विश्व मानवाधिकार आयोग सहित सैकड़ो लोगो का राजीव रंजन के पुत्र दिव्यांश रंजन ने आभार व्यक्त किया।

राजीव रंजन ने मीडिया को बताया कि वह पूरे प्रदेश में लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों की मदद करेंगे। जिले में लोकसभा के प्रत्याशी मुकेश राजपूत का प्रचार कर भारी बहुमत से चुनाव जितायेगे।

error: Content is protected !!