फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सहायक आयुक्त खाद्य सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्रा, आशीष कुमार वर्मा व विमल कुमार की टीम द्वारा बीते माह भरे गए 39 नमूने जांच में फेल हो गए हैं। इन व्यापारियों के विरुद्ध अदालत में मुकदमे दायर किया जा रहे है।
रेलवे रोड फर्रुखाबाद मोहल्ला नवाब न्यामत खाँ, स्थित हिमान्शु गुप्ता के बालाजी स्वीट से बूंदी का नमूना, कायमगंज के मोहल्ला टिलिया पुराना स्थित विशुन दयाल का दुध का नमूना, फर्रुखाबाद के पल्ला बाजार, स्थित विवेक गुप्ता के प्रतिष्ठान प्रकाश स्वीट का पनीर का नमूना, फतेहगढ़ राजन नगला, भोलेपुर स्थित संजय स्वरुप गुप्ता के प्रतिष्ठान का पनीर का नमूना जाँच में फेल हो गया है।
फतेहगढ़ के कानपुर रोड स्थित महरूपुर सहजू कानपुर रोड स्थित अमित कुमार अग्निहोत्री के प्रतिष्ठान सत्यवती देवी फूड प्रोडक्टस का क्रीमरोल का नमूना,कायमगंज अलीगंज मार्ग कैसल खां बस अड्डा स्थित ममतेश कुमार रागिनी मेडिकल स्टोर का Nutraceuticals (Lycopene, Multivitamin & Multi Mineral Softgel Capsules) Brand-LYCOKEN का नमूना,कायमगंज के गिर्द स्थित विवेक कुमार के राजश्री मेडिकल स्टोर का Food Supplement Brand-Postic Pro. (pkd) का नमूना,
फर्रुखाबाद के आवास विकास स्थित अतुल कुमार के भैंस के दूध का नमूना, दूधिया पवन के दूध का नमूना जांच में घटिया पाया गया।
फर्रुखाबाद मिशन हाॅस्पिटल के सामने स्थित मुरूगन के साउथ इण्डियन डोसा से संग्रहित पनीर का नमूना, फतेहगढ़ के मोहल्ला गाड़ीखाना स्थित उमंग अग्रवाल की अग्रवाल बेकर्स का Sugar Coated Sprinkle coloured balls का नमूना,
फतेहगढ़ के मोहल्ला कासिम बाग स्थित रामबाबू के प्रतिष्ठान का सरसों का तेल का नमूना,
कायमगंज रेलवे स्टेशन के पास स्थित शैलेश सिंह शाक्य दीक्षा मेडिकल स्टोर का Health Supplement (Lycopene Multivitamin & Multi-Minerals Syrup) Optinutra Syrup का नमूना फेल हो गया है।
भोलेपुर स्थित श्रवण कुमार कटियार के प्रतिष्ठान का बन्धानी हींग चूरा (एम.के. ब्राण्ड) पैक्ड का नमूना, कमालगंज के ग्राम मोहनपुर, दीनारपुर, स्थित मोहम्मद अरशद उर्फ मोहम्मद अर्सलान फारूकी के प्रतिष्ठान मेसर्स एम.एफ. फूड प्रोडक्टस का नमकीन पफ (बाइटस चेडडार चीज बाल्स) पैक्ड का नमूना, कमालगंज के ग्राम कतरौली पट्टी कानपुर रोड स्थित जितेन्द्र सिंह न्यू कृष्णा वेज नानवेज फैमिली रेस्टोरेण्ट का अरहर की दाल का नमूना, शमशाबाद ढ़ाईघाट रोड सलेमपुर टिलिया के दूधिया पर मनोज कुमार के दूध का नमूना अमानक पाया गया।
कायमगंज के गांजा भांग वाली गली के मोहल्ला नुनहाई स्थित अवधेश कुमार दुबे के प्रतिष्ठान का पनीर का नमूना, एन.ए.के.पी. डिग्री काॅलेज साहबगंज चौराहा निवासी दूधिया विनोद कुुमार के दूध का नमूना, कमालगंज के कानपुर रोड महरूपुर सहजू स्थित अमित कुमार अग्निहोत्री पुत्र अग्निहोत्री के खाद्य प्रतिष्ठान सत्यवति फूड प्रोडक्ट का मैदा का नमूना, कानपुर रोड, कतरौली पट्टी स्थित अनुज कुमार सिंह के प्रतिष्ठान काव्या फैमिली होटल एण्ड रेस्टोरेण्ट का पनीर का नमूना फेल हो गया।
फर्रुखाबाद पाॅचाल घाट स्थित प्रदीप गुप्ता के प्रतिष्ठान का बूंदी लड्डू का नमूना, डिस्ट्रिक्ट जेल चौराहा रखा रोड स्थित नरदेव प्रसाद के प्रतिष्ठान प्रतिमा मेडिकल स्टोर से संग्रहित खाद्य पदार्थ Dietary Nutritional Supplement (Multivitamin & Multi Mineral Softgel Capsules-MECORICH) का नमूना, पाॅचालघाट चौराहा स्थित अलीमउद्दीन के प्रतिष्ठान भारत मेडिकल स्टोर का क्पमजंतल Dietary Food Supplement (Biorich-12G) का नमूना,मोहम्मदाबाद अवन्तीबाई नगर स्थित अंकित गुप्ता के प्रतिष्ठान की दूध की बर्फी का नमूना घटिया पाया गया।
शमशाबाद ढाईघाट रोड, टिलिया पुराना नखासा स्थित मुस्तेजाब अली कझ प्रतिष्ठान का भैंस का दूध का नमूना, कायमगंज गांजा भांग गली स्थित राजीव कुमार के प्रतिष्ठान का पनीर का नमूना,
चाचूपुर जटपुरा के दूधिया रामकुमार के दूध का नमूना, फर्रुखाबाद के मोहल्ला गणेश प्रसाद स्ट्रीट, लिन्जीगंज स्थित विशाल गुप्ता उर्फ राजू के प्रतिष्ठान ओम सांई ट्रेडर्स का सरसों का तेल का नमूना, अमृतपुर के ग्राम रतनपुर पमारान स्थित प्रदीप कुमार के प्रतिष्ठान का सरसों का तेल का नमूना फेल हो गया।
फर्रुखाबाद के मोहल्ला नितगंजा दक्षिण स्थित उमेश चन्द्र गुप्ता के प्रतिष्ठान राधेश्याम सेल्स काॅरपोरेशन का खाद्य पान मसाला (ब्राण्ड रजनीगंधा पैक्ड) का नमूना, कायमगंज ट्रान्सपोर्ट चौराहा स्थित आसिफ के प्रतिष्ठान का Dates (Brand-sainshah King of Juicy Dates) packed का नमूना,कायमगंज के मोहल्ला घसिया चिलौली, स्थित जय किशन गुप्ता पुत्र के प्रतिष्ठान आशा ट्रेडर्स का MultiSource Edible oil (Brand-Arti) का नमूना,कायमगंज के टिलिया सलेमपुर स्थित अवधेश कुमार के प्रतिष्ठान का दूध का नमूना,कायमगंज के गांजा भांग वाली गली स्थित गौतम राजपूत के खाद्य प्रतिष्ठान का पनीर का नमूना अमानक पाया गया।
फर्रुखाबाद के मोहल्ला मदारवाड़ी स्थित सुनील कुमार यादव के प्रतिष्ठान का पनीर का नमूना,
कंपिल के मोहल्ला पट्टी मदारी सिवारा रोड स्थित अशोक कुमार के प्रतिष्ठान गायत्री मेडिकल स्टोर का Dietary Supplement (Brand-Vitoril Softgel Capsules) का नमूना, कायमगंज रेलवे रोड एल.वाई. डिग्री कालेज स्थित इरशाद मंसूरी के प्रतिष्ठान खुशबू डेयरी का स मैदा का नमूना जांच में अमानक पाया गया है।








