फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) स्वामी प्रसाद मौर्य के राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं महासचिव की घोषणा की गई है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामबख्श वर्मा पूर्व सांसद के छिबरामऊ स्थित लोक भारती इंटर कॉलेज में बीते दिन फर्रुखाबाद कन्नौज औरैया एवं इटावा जनपदों का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ था। जिसमें नगर फर्रुखाबाद के मोहल्ला बहादुरगंज तराई निवासी सुरजीत उर्फ हैप्पी शाक्य को जिला अध्यक्ष एवं कुंवर नगला खारबंदी नगला वजीर निवासी अमित कठेरिया को को महासचिव मनोनीत किया गया है।
हैप्पी शाक्य ने एफबीडी न्यूज को बताया कि वह पूर्व में जन अधिकार पार्टी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तथा अमित कठेरिया जन अधिकार पार्टी युवा के महासचिव थे। श्री शाक्य ने बताया कि शीघ्र यह तय हो जाएगा की पार्टी को 2024 के लिए क्या करना है।
जन अधिकार पार्टी का प्रत्याशी घोषित
जन अधिकार पार्टी ने मंडल अध्यक्ष स्वदेशी को पार्टी का लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। मालुम हो कि जिले में शाक्य कुशवाहा मौर्य सैनी समाज की चर्चित जन अधिकार पार्टी एवं महान दल का जनाधार हो चुका है। अब लकीर पीटी जा रही है।
बसपा प्रत्याशी की खोज
बहुजन समाज पार्टी की ओर से लोकसभा प्रत्याशी के लिए दमदार उम्मीदवार की खोज की जा रही है। सूत्रों के अनुसार ब्राह्मण ठाकुर एवं पाल समाज के प्रभावशाली लोगों ने टिकट के लिए पैरवी की है। चर्चा है कि किसी ब्राह्मण को चुनाव लड़ाया जा सकता है चार-पांच दिनों में नाम की घोषणा हो सकती है।








