फेके गए रसगुल्ले: ट्रेन से कटकर अधेड मरा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) खाद्य विभाग की टीम ने अभियान चलाकर घटिया रसगुल्ले फिकवा दिये और हानिकारक चिप्स सीज कर दिए। टीम ने जहानगंज पीएचसी के निकट स्थित किशन प्रताप पुत्र रामरतन के खाद्य प्रतिष्ठान बालाजी मिष्ठान भण्डार पर छापा मारा। छेना रसगुल्ला का नमूना जाँच हेतु भरा गया। नमूना संग्रह के बाद शेष बचे कुल 20 किलोग्राम छेना रसगुल्लो को नष्ट करवा दिया।

जिसका अनुमानित मूल्य रूपया 1600 रुपए था टीम मोहम्मदाबाद बेवर रोड स्थित अवधेश कुमार पुत्र दयाराम के अवधेश किराना स्टोर पहुंची। वहां रंगीन कचरी का नमूना लेने के बाद शेष बची कुल 50 किलोग्राम रंगीन कचरी को सीज कर दिया। जिसका अनुमानित मूल्य 3000 रुपए हैं।
आलूपुर जहानगंज स्थित नरेन्द्र सिंह राजपूत पुत्र जगदीश सिंह के प्रतिष्ठान माँ दुर्गा स्वीट हाउस से रसगुल्ला का नमूना भरा गया।

प्रतिष्ठान में अत्यन्त गंदगी पाये जाने के कारण सुधार के लिए नोटिस देने की संस्तुति की गयी। संकिसा रोड आदर्श बाल विद्या मन्दिर बालिका इण्टर काॅलेज स्थित इन्द्रपाल पुत्र रामकिशन के प्रतिष्ठान से नमकीन का सैंपल लिया गया। आलूपुर जहानगंज स्थित संजीव कुमार पुत्र सीताराम के प्रतिष्ठान लोचन छेना भण्डार से छेना मिठाई नमूना भरा गया। संकिसा रोड कृष्ण बलराम नगर स्थित अजय बाबू पुत्र ध्रुव लाल के प्रतिष्ठान कन्फेक्शनरी शाॅप से कोकोनट मक्खन पेड़ा (ब्राण्ड अर्जुन) पैक्ड का नमूना संग्रह किया गया।

ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव गांधीनगर भटपुरा निवासी देवेंद्र बाथम पुत्र रामरूप की आज ट्रेन से कट कर मौत हो गई। 45 वर्षीय देवेंद्र मेंन रोड स्थित एक होटल पर कुछ दिन पहले काम करते थे। होटल संचालक ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले देवेंद्रयह काम पर नहीं आये। आज घूमते देखे गए होटल के सामने ही उनकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस तथा उनके परिवार वालों को दी गई। मौके पर पहुंचे दरोगा शंकरानंद ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

गांव वालों ने बताया कि देवेंद्र दो भाई थे एक भाई शिवपाल पंजाब में मजदूरी करता है। देवेंद्र होटल पर काम करते थे और वही खाना खाते थे। देवेंद्र का एक 8 वर्षीय पुत्र भी है जिसका नाम विकास है। पत्नी की दो-तीन साल पहले मृत्यु हो चुकी है देवेंद्र की दो बहने हैं जान देवी सीमा दोनों का विवाह हो चुका है माता-पिता की भी मौत हो चुकी है। दरोगा शंकारानंद ने बताया कि देवेंद्र की बहन से बात हुई थी उसे विक्षिप्त बताया गया होटल संचालक ने भी बताया कि देवेंद्र दौरा पड़ने की शिकायत थी।

error: Content is protected !!