फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बारातियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से से चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। कोतवाली छिबरामऊ के ग्राम बुंचपुर निवासी तिलक सिंह शाक्य के बेटे प्रवीण की बारात बीती रात सातनपुर आलू मंडी क्षेत्र में आई थी। जनपद कन्नौज के कस्बा कसाबा निवासी रामखिलावन कश्यप ओमनी कार में तीन बारातियों को लेकर वापस जा रहा था। थाना बिशुनगढ़ के ग्राम मोहकमपुर निवासी महावीर शाक्य का 28 वर्षी पुत्र अनमोल, बूचपुर निवासी तुलाराम प्रजापति का 30 वर्षीय पुत्र रामजीत एवं नगला नौसन निवासी आदेश का 26 वर्षीय पुत्र शिवम कार में बैठे थे। 
रात करीब सवा बजे कार छिबरामऊ मार्ग के ग्राम बहोरिकपुर एवं काली नदी पुल के बीच फौजी पेट्रोल पंप के निकट से गुजर रही थी। उसी समय छिबरामऊ की ओर से तेजी से आये ट्रक के चालक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना होते ही चालक ट्रक को भगा ले गया।

हादसे में ट्रक चालक एवं दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर जहानगंज थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायल व मृतकों को कार से बाहर निकाला। जिनको एंबुलेंस से छिबरामऊ के 100 सैया अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल शिवम को तिर्वा मेडिकल के लिए रेफर किया गया।
पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराया है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में हाहाकार मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक डा संजय कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि बीती रात 1:20 बजे काली नदी पुल पर तैनात पिकेट वालों को सूचना मिली की फौजी पेट्रोल पंप के निकट ओमनी का दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। कार को काटकर घायलों को बाहर निकाल गया, जिनको 108 एम्बुलेंस से छिबरामऊ के सौ सैया अस्पताल भेजा गया। डॉक्टर ने तीन घायलों को मृत घोषित कर दिया एक घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया।
पुलिस को वाहन का पता नहीं चला
थाना जहानगंज पुलिस आज शाम तक यह पता नहीं कर पाई है कि किस वाहन की टक्कर से हादसा हुआ है। जहानगंज थानाध्यक्ष भोलेद्र चतुर्वेदी ने बताया की दुर्घटना से कार काफी पचक गई थी। उसको ठोक-पीट कर घायलों को निकाल गया। अभी यह नहीं कहा जा सकता है की दुर्घटना करने वाला अज्ञात वाहन छिबरामऊ की ओर से आया है या छिबरामऊ की ओर गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर नहीं मिली है। पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई छिबरामऊ पुलिस ने की है।








