फर्रुखाबाद। (एचडी न्यूज़) समाजवादी पार्टी से त्याग पत्र देने वाले सरदार तोषित प्रीत सिंह साथियों सहित भाजपा में शामिल होंगे। श्री सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे गए इस्तीफे में कहा है कि मैं इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मैं सरदार तोषित प्रीत सिंह समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूँ। मैंने यह निर्णय ध्यानपूर्वक और विचार शीलता से लिया है।
मैंने समाजवादी पार्टी में अपना समय बिताया है और इससे सजीवन अनुभव भी प्राप्त किया है। हालाँ कि यह एक समय आ गया है जब मैं अपने नैतिक और राजनैतिक दायित्वों के प्रति अपना निष्ठानुसार निर्णय लेने के लिए मजबूर हूँ। उन्होंने भावुक होते हुए कहा है कि मैं इस अवसर पर धन्यवाद देना चाहता हूँ। क्योंकि मुझे यहाँ के सभी सदस्यों के साथ काम करके अच्छा अनुभव प्राप्त हुआ। मैं आपके और पार्टी के भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ।
कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। पता चला है कि युवा कर्मठ नेता तोषित प्रीत सिंह को विरोधी पार्टी में रहना अच्छा नहीं लगा। वह कल कल ही अपने अनेकों साथियों के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। चर्चा है कि सपा नेता भानु प्रताप सिंह सुनील कुशवाहा सुधांशु पांडे एवं कटरी क्षेत्र में रहने वाले अनेकों सरदार भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।








