होली त्योहार की समस्या के लिए टोल फ्री नंबर जारी

फर्रुखाबाद। (एफडी न्यूज़) 20 मार्च जिला प्रशासन ने होली त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। आज जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह की अध्यक्षता में आने बाले त्यौहार होली, नवरात्रि , रमजान, एवं ईद के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति कमेटी की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने निर्देश दिये कि होलिका दहन स्थल को लेकर कोई विवाद न हो, किसी भी धार्मिक स्थल पर अनावश्यक रूप से रंग न डाला जाये। किसी भी नई जगह पर होलिका दहन नहीं होगा, कोई भी जुलूस नये रास्ते से नही निकलेगा।

सभी होलिका स्थलों पर लटके विजली के तार सही करा लिये जाये विधुत की सप्लाई निर्वाध रहे, केमिकल बाले रंगों का प्रयोग न किया जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ ब्यवस्थाये चाक चौबंद रखे। सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि होली के अवसर पर सभी जगहों पर साफ सफाई व पानी की व्यवस्था दुरुस्त रहे। तभी अधिशासी अधिकारी ने बताया कि किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 1533 पर संपर्क करे किया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने हिदायत दी कि सभी अग्निशमन की गाड़ियों की चेकिंग करा ली जाये कि वो सही हो व उनमे पर्याप्त पानी रहे। सभी उप जिला धिकारी को निर्देश दिए गये कि वो अपने अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर ले। बैठक में माँग की गई कि होली पर बाइको चेक की जाने वाली हुड़दंग पर रोक लगाई जाए। इस पर पुलिस अधीक्षक ने विश्वास दिलाया कि इस पर रोक लगाई जाएगी।बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक व संवंधित अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!