डीएम ने लापरवाह अधिकारिर्यों का वेतन रोका

फर्रुखाबाद(एफबीडी न्यूज़) 20 मार्च। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में विकास खंड मोहम्दाबाद के मतदान केंद्रों पर गंदगी पाई गई शौचालय चालू नही थे। सीडीपीओ संजय चौहान व खंड विकास अधिकारी अनुपस्थिति थे। जिलाधिकारी मैं नाराजगी जाहिर करते हुए इन दोनों अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया।

जूनियर हाइस्कूल रोहिला के बूथों पर पुराने चुनाव का मतदेय स्थल का नाम लिखा था, जिसको मिटाने की हिदायत दी गई। स्कूल की खराब बोरिंग को सही कराने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी को दिए गये। डीएम ने कन्या प्राइमरी पाठशाला वरतल व प्राथमिक पाठशाला गनीपुर जोगपुर का भी निरीक्षण किया। इन केंद्रों पर भी साफ सफाई, शौचालय की व्यवस्था सही नही पाई गई। डीएम ने तीन दिन में अब व्यवस्थाओं को दूर कराने के निर्देश दिये। डीएम ने उक्त स्कूलों में मिड डे मील की भी गुडवत्ता चेक की गई।

error: Content is protected !!