रोटावेटर की चपेट से चौकीदार की मौत: हत्यारोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) लापरवाही के कारण चौकीदार की मौत हो जाने से कोहराम मच गया। रोटावेटर की चपेट में आने से कोतवाली कायमगंज के ग्राम अमलैया मुकेरी निवासी जवाहरलाल कठेरिया के 25 वर्षी पुत्र ध्रुव चौकीदार की मौत हो गई। ध्रुव घर के निकट कैलाश के बटाई पर लिए खेत की ट्रैक्टर से जुताई करवा रहा था।

इसी दौरान ध्रुव रोटावेटर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल होकर मर गया। ध्रुव की मौत पर उसकी पत्नी धन देवी मां रेशमा देवी आदि परिजन बिलखते लगते रहे। परिजनों ने ट्रैक्टर चालक झंडे पर ध्रुव को मार देने का आरोप लगाया है।

हत्या आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने थाना राजेपुर के ग्राम राजेपुर राठौरी निवासी सुनील कुमार सोनू गौतम व एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जिन पर परसो कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम भरेपुर निवासी पारिवारिक बहन ज्ञान देवी को जलाकर मार डालने का आरोप है।

तमंचाधारी गिरफ्तार

कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने राजन नगला निवासी अंकुश पुत्र अजब सिंह को 12 बोर तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।

ठगों से सावधान व सतर्क रहे

शातिर साइबर अपराधियों द्वारा AI के माध्यम से WhatsApp व फोन नम्बर कॉल करके किसी परिजन व रिश्तेदार को गिरफ्तारी से बचाने या अस्पताल में एडमिट कराने के नाम आदि कारणों पर रुपयों की माँग की जा रही है। तो सर्वप्रथम अपने उस परिजन व रिश्तेदार से फोंन पर संम्पर्क करें। साथ ही अपने स्थानीय थाने पर व साइबर हेल्पलाइन नं०- 1930 या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करायें।

किसी भी दशा में रूपयों का लेन-देन न करें। जिससे साइबर धोखाधड़ी से बचा जा सके। यह जरूरी सलाह पुलिस अधीक्षक ने दी है।

error: Content is protected !!