याद की गई वीरांगना अवंती बाई लोधी: बलिदान दिवस पर

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़)आज अखिल भारतीय लोधी लोध महासभा की ओर से बेवर रोड नाला बघार स्थित विक्रांत सिंह राना के प्रतिष्ठान पर अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी को 166 वें बलिदान दिवस पर याद किया गया। गणमान्य लोगों ने महारानी के शहादत को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गणमान्य लोगों ने नाला बघार पर शीघ्र ही वीरांगना अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा लगवाने की जानकारी दी गई। लोधी महासभा के प्रदेश महामंत्री परशुराम वर्मा ने कहा कि अब समाज को जागरूक होने की जरूरत है।

जिस तरह हनुमानजी को उनकी शक्ति याद दिलाते ही उन्हें अपनी सोई हुई शक्ति याद आई थी, उसी तरह सोते हुए लोधी समाज को संगठित करके जगाना होगा। तभी हम हर क्षेत्र में कामयाब हो सकते हैं। जिला कोषाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह राजपूत एडवोकेट व विक्रांत सिंह राना ने कहा कि हमें नशा शराब को त्याग कर अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बेटियों को भी उच्च शिक्षित होने के लिए आगे आना होगा। भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री डा धर्मेन्द्र राजपूत ने कहा कि हमारे समाज में फैली हुई कुरीतियों, पाखंड अंधविश्वास के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए जिसके कारण ही बहुत से घर बर्बाद हो चुके हैं।

समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेशचंद्र राजपूत ने व संचालन आलू आढती अरविन्द राजपूत ने किया। समारोह में प्रमुख रूप से पूर्व नायब तहसीलदार बृहमानंद वर्मा, रामलड़ैते राजपूत, मेजर रतन सिंह राजपूत, डा रघुनाथ सिंह राजपूत, हेमराज सिंह राजपूत एडवोकेट, सुघर सिंह, रामगोपाल वर्मा , अमरसिंह राजपूत , बेचेलाल वर्मा, राम सरकार राजपूत, प्रवीन वर्मा, फौजी रामनरेश सिंह, रमेश चंद्र राजपूत, सर्वेश सिंह राजपूत, देवराज सिंह एडवोकेट, प्रधान मगनलाल वर्मा, रोशन लाल राजपूत, वीरभान सिंह राजपूत, वैध वीरेंद्र सिंह आर्य, आदि लोग शामिल रहे।

error: Content is protected !!