फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस ने लोकसभा चुनाव में बेचने के लिए अवैध शस्त्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना मऊदरवाजा पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से 39 बने अधबने तमंचा व राइफल कारतूस सहित बाप बेटे को गिरफ्तार किया है। बीती रात अवैध शस्त्रों को बनाए जाने की जानकारी मिलने पर मऊदरवाजा थानाध्यक्ष अमित गंगवार एवं एसओजी प्रभारी जितेंद्र पटेल की टीम ने छापा मारा। पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाते समय ग्राम कुइयांबूट निवासी सरदार मजहब सिंह एवं उसके बेटे चंद्रजीत सिंह को गिरफ्तार किया।
पुलिस को मौके पर 315 बोर के 19 तमंचे, 315 बोर की दो अधियि, 315 बोर की राइफल, 12 बोर के दो तमंचे, 32 बोर का तमंचा कारतूस 14 अधबने तमंचे एवं शस्त्र बनाने के उपकरण मिले। गिरफ्तार बाप बेटों ने पुलिस को बताया की चुनाव के समय तमंचों की मुंह मांगे दामों पर बिक्री होती है। इसीलिए हम लोग तमंचे अधिया राइफल बंदूक एवं राइफल बना रहे थे।
पुलिस टीम को इनाम
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामद करने वाली पुलिस टीम के कार्यों की सराहना करते हुए 25000 रुपए इनाम देने की घोषणा की है। एसपी श्री कुमार ने पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया कर्मियों को अवैध शस्त्र बनाने वालों एवं शस्त्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।