फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सीपी. इंटरनेशनल स्कूल में आज ग्रेजुएशन डे और होली का उत्सव के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सभी अभिभावकों ने राधा कृष्ण के रूप में सुसज्जित छात्रों के ऊपर पुष्प वर्षा कर होली के उत्सव का आनंद लिया तथा नन्हे मुन्ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया।
निर्देशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि सभी अभिभावकों को अपनी व्यस्तता से प्रतिदिन कम से कम 1 से 2 घंटे समय निकालकर अपने बच्चों के पास बैठना चाहिए।
उनसे बात कर पाठ्यक्रम पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने माना कि समय का अभाव है लेकिन अभिभावक का कुछ समय ही बच्चों के लिए नई ऊर्जा भरने का काम करता है। छात्रों को स्कूल तथा अपने घर से बाहर की समस्त समस्याओं को बताने का अवसर मिलता है। उप निदेशिका श्रीमती अंजू राज कहा कि सीपी इंटरनेशनल स्कूल छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा का विकास करता है।
सीपी विद्या निकेतन कायमगंज के प्रधानाचार्य योगेश तिवारी ने कहा कि सीपी विद्यालय समूह में अन्य विद्यालयों की अपेक्षा बहुत कम शुल्क में अत्यधिक सुविधाएं दी जा रही हैं। वरिष्ठ नेता भाजपा आरसी त्रिपाठी ने बताया कि मैं सीपी इंटरनेशनल स्कूल की व्यवस्थाओं को देख कर अति प्रसन्न हूं। विद्यालय के कार्यक्रम देख कर पता चलता है कि निश्चित रूप से यह छात्र भविष्य में फर्रुखाबाद और अपने देश का नाम रोशन करने में सफल होंगे। प्रधानाचार्य डॉ. विनोद चंद्र शर्मा ने बताया कि मेरा प्रयास है हर छात्र अपने लेबल पर विकास ओर अग्रसर रहे। हेडमिस्ट्रेस संदीपा कुमार ने आभार व्यक्त किया शैलजा शुक्ला ने मंच संचालन किया।