एसओ आवास में कुत्ते का आशियाना: भटक रहे थानाध्यक्ष

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिले के आदर्श कहे जाने वाले चर्चित थानाध्यक्ष के आवास पर दबंग एसओ के पालतू कुत्ते का आशियाना होने के कारण थानाध्यक्ष भटक रहे हैं। तबादले के एक माह बीत जाने के बाद भी दबंग थानाध्यक्ष ने सरकारी आवास खाली नहीं किया है। मऊदरवाजा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आमोद कुमार सिंह का 20 फरवरी को नवाबगंज थानाध्यक्ष पर तबादला हो गया था। दबंगई के कारण उन्होंने अभी तक आवास खाली नहीं किया है। खाली आवास में फिलहाल थाना अध्यक्ष का पालतू डौगी रहता है।

जिसकी देखरेख के लिए थाने के निकट रहने वाले एक नौकर रखा गया है। बताया गया है कि अमोद कुमार देर रात थाना नवाबगंज से करीब 17 किलोमीटर दूर थाना मऊदरवाजा आवास पर जाते हैं और सुबह करीब 10 बजे नवाबगंज थाने रोजाना जाते हैं। आवास खाली न होने के कारण मऊदरवाजा थानाध्यक्ष अमित कुमार गंगवार को भी रोजाना करीब 8 किलोमीटर दूर पुलिस लाइन स्थित आवास पर आना-जाना पड़ता है। यदि कोई पीड़ित सुबह ही शिकायत करने थाने पर जाता है तो उसकी थाना अध्यक्ष से मुलाकात नहीं हो पाती। जरूरतमंद लोग थानाध्यक्ष से मिलने के लिए घंटों इंतजार करते हैं।

यदि नवाबगंज थाना क्षेत्र में रात के समय कोई वारदात होती है तो अक्सर थानाध्यक्ष घटना स्थल पर नहीं जाते हैं यदि जाते हैं तो काफी देर बाद पहुंचते हैं। सूत्रों के अनुसार दबंग थाना अध्यक्ष ने पूर्व कार्यकाल की तरह अवैध वसूली के लिए लोगों को दलाल बनाने लगे हैं। जातिवादी होने के कारण सजातीय लोग बिना रोक-टोक के आवास में आते जाते हैं। पूर्व कार्यकाल की तरह वह पत्रकारों से दूरी बनाकर बेरुखी से बात करते हैं। नॉनवेज खाने के शौकीन थानाध्यक्ष को मेस का खाना नहीं भाता है। पूर्व में ग्राम ढिलावल का चर्चित व्यक्ति घर से टिफिन में खाना ले जाता रहा। नाला बघार की चर्चित कुरैशी की दुकान से मुफ्त में सब्जी जाती रही।

इसकी ऐवज में कुरैशी को ग्राम पंचायत की जमीन पर खुलेआम कब्जा करने की आजादी दी गई। तबादले पर जाते समय इंस्पेक्टर अमोद कुमार सिंह अपने दलालों के साथ ही खाना लाने वाले खास व्यक्ति की मऊदरवाजा थानाध्यक्ष से परिचय करा गए थे। राजशी ठाट वाले इंस्पेक्टर ने बीते माह थाने के सरकारी आवास पर पालतू कुत्ते दिग्गी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया था और दिग्गी की फोटो अपने फेसबुक अकाउंट पर वायरल की। करीबी लोगों ने कुत्ते की वाहवाही में काफी कसीदे पड़े थे।

दलित प्रधान को प्रताड़ित किया

थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह ने सजातीय प्रभावशाली व्यक्ति के दबाव में ग्राम पंचायत ढिलावल के प्रधान रजनेश उर्फ मोनू कठेरिया को काफी प्रताड़ित किया। प्रधान मोनू ने बताया कि पूर्व प्रधान के पिता ढिलावल निवासी प्रताप सिंह चौहान ने ग्राम गढ़िया निवासी गरीब विधवा श्रीमती शांती देवी की 7 बीघा जमीन का फर्जीबाडा का अपने नाम करवा ली थी। जिसकी शिकायत किए जाने पर प्रताप सिंह के प्रभाव में सजातीय थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह ने विरोधियों की ओर से चार फर्जी मुकदमे दर्ज किये।

नाला बघार स्थित आरिफ कुरैशी थानाध्यक्ष को आये दिन मुफ्त में मीट खिलवाता था। थानाध्यक्ष की शह पर आरिफ ने सरकारी चर्म स्थान की जमीन पर कब्जा कर मानचित्र के विपरीत अवैध दुकानों का निर्माण कराया। मेरी शिकायत पर राजस्व विभाग ने आरिफ की अवैध कब्जे की इंटे हटवाई है। प्रधान मोनू कठेरिया ने एफबीडी न्यूज़ को बताया की मुख्यमंत्री योगी की जनसभा में थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह मिले थे तो उन्होंने मुझसे अपने चेले आरिफ का ध्यान रखन रखने की चेतावनी दी। मैंने उनकी करतूतों की मानवाधिकार आयोग आदि अधिकारियों से शिकायतें की है।

क्षेत्रीय जनता ने सूबे के मुख्यमंत्री डीजीपी आदि आला अधिकारियों से दबंग थानाध्यक्ष से सरकारी आवास खाली कराकर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

error: Content is protected !!