सीपीआई:सर्वोच्च अंक वाले छात्र सम्मानित, स्पेनिस भी सिखाई जाएगी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सीपी इंटरनेशनल स्कूल में आज को शिक्षक अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी छात्रों के अंक पत्र प्रदान किए गए। सर्वोच्च चंक पाने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अभिभावकों को अवगत कराया गया कि सीपी इंटरनेशनल स्कूल में स्पेनिश भाषा को भी सिखाया जाएगा।

सीपी विद्यालय समूह की निर्देशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने बताया कि मेरा उद्देश्य है छात्र पढ़ाई करने के बाद देश में रहे या विदेश में, उसे भाषा संबंधित समस्याओं का सामना न करना पड़े इसलिए स्पेनिश भाषा का समायोजन भी किया गया है।
श्रीमती स्वेता अग्रवाल (सुपुत्री श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल) मोटिवेशनल स्पीकर एवं स्पेनिस शिक्षिका ने बताया विश्व के कई देशों में स्पेनिस मातृ भाषा के रूप में विद्यमान है इस लिए विदेशों में इसका बहुत अधिक स्कोप है। श्वेता अग्रवाल को उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे एवं प्रधानाचार्य डॉ विनोद चंद शर्मा ने सम्मानित किया।

उप निदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने बताया कि जो छात्र आज प्रथम स्थान नहीं पा सके हैं वह निराश बिल्कुल न हो, प्रथम स्थान सभी बच्चों का नहीं आ सकता है परंतु योग्यता प्राप्त करना जीवन का उद्देश्य होता है। इस लिए अच्छे अंक लाना अनिवार्य है अच्छा ज्ञान प्राप्त करना अनिवार्य है।
प्रधानाचार्य डॉ विनोदचंद्र शर्मा ने बताया छात्र के हर पहेलू पर ध्यान देना हमारी प्राथमिकता है और मुझे विश्वास है कि एक न एक दिन अवश्य ही सीपी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र देश और विदेश में सीपीआई का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन फहमीदा रजा ने किया।

error: Content is protected !!