संजीव पारिया पर रंगदारी में लाखों रुपए लेने का केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव प्रिया की मुश्किल और बढ़ गई है। उनके विरुद्ध रंगदारी में 5 लाख रुपए लेकर धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला तलैया लैन 1/36 निवासी सुनील कुमार बिसारिया पुत्र स्वर्गीय श्याम स्वरूप ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मै अपनी मां श्रीमती कमला बिसारिया को लेकर दिनांक 7 नवंबर 23 को कोषागार फतेहगढ मे जीवन प्रमाण पत्र देकर वापस आ रहा था। तभी रास्ते मे गली मे संजीव पारिया पुत्र जदुनाथ पारिया निवासी ओल्ट ग्रान्ट कालौनी फतेहगढ अपने 3-4 अजात साथियों के साथ मिले।

हम लोगो को अपने साथ कचहरी अपने वस्ते के अन्दर रूम में ले गये और वहीं अन्दर बैठा लिया। मुझे और मेरी माँ से भवन संख्या 1/36 व 37 फतेहगढ़ की सम्पत्ति के बारे मे जिला न्यायालय फतेहगढ व उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे चल रहे उक्त मुकदमों मे निपटाने के लिये 25 लाख रूपये की मांग की। उन्होंने कहा कि 25 लाख रूपये दे दो तो सभी विवाद निपटा लेगें नहीं जमीन से भी जायेगी और जान से भी जाओगी। इसके मेरी मां डर गयी और कहीं से लाकर 5 लाख रूपये उसी दिन वहीं पर संजीव पारिया को दिये बाकी रूपये वाद में देने को कहा।

इसके बाद हम लोग मुश्किल से वहां से बाहर आ पाये इसके बाद न उसने उसमें कुछ किया और न ही मेरे पैसे दिये। इसी बीच मां की अत्याधिक तबियत खराब हो गयी में उनके इलाज मे कराता रहा फिर मेरी मां का देहान्त हो गया। इसके जेल जाने के बाद बड़ी मुश्किल से हिम्मत करके थाने आया हूँ। पुलिस ने अपराध संख्या 90/2024 धारा 386 342 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिषक नासिंह को सौंप है।

error: Content is protected !!