फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) होली से पूर्व 24 मार्च को नगर के प्रमुख मंदिरों में होलिका महोत्सव एवं फाग महोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया है। श्री पांडेश्वर नाथ महाराज भजन सेवा समिति एवं श्री पांडेश्वर नाथ सेवा दल कमेटी के तत्वावधान में 24 मार्च को रेलवे रोड स्थित पांडेश्वर नाथ मंदिर में होलिका महोत्सव व भजन एवं फुल गुलाल की होली का भव्य आयोजन किया गया है।
महोत्सव के संयोजक आनंद प्रकाश उर्फ मुन्ना गुप्ता पत्रकार ने बताया की 24 मार्च को प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक भजन कार्यक्रम, 10.10 बजे छप्पन भोग एवं प्रसादी का कार्यक्रम, 10.15 बजे आरती कार्यक्रम, 10.25 बजे फूलों एवं गुलाल की होली का कार्यक्रम, 10.30 बजे प्रसाद का वितरण किया जाएगा। श्रद्धेय विनोद अग्रवाल भजन गायेगे कुलदीप राठौर अमित बाथम विनय बाजपेई कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग करेंगे।
फाग महोत्सव
ब्रज क्षेत्र में मनाई जाने वाली होली की तर्ज पर इस बार नगर फर्रुखाबाद में मां मंगला गौरी युवा सेवा समिति के तत्वावधान में फाग महोत्सव का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया जाएगा। आयोजक समिति ने निर्णय लिया है कि इस बार फाग महोत्सव में माता रानी का भव्य सिंगार, छप्पन भोग, फूलों की होली, लठमार होली, लड्डुओं की होली, गुलाल की होली इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
आयोजक समिति ने सभी भक्तों एवं श्रद्धालुओं से 24 मार्च को सायं 5 बजे गुड़गांव देवी मंदिर प्रांगण में सादर आमंत्रित किया है। आयोजक समिति ने जनपदवासियों को मित्रों व परिवार के सदस्यों सहित कार्यक्रम में आने के अपील की है।
श्यामू यादव, शिव अग्रवाल, सौरभ मिश्रा, राहुल वर्मा, मनोज अग्रवाल, अंकित पुजारी आदि कार्यक्रम की व्यवस्था देखेंगे।