रील बनाने में मौत: तमंचा व शराब सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) रील बनाने के प्रयास में युवक इरफान की मौत हो गई। थाना राजेपुर के ग्राम सलेमपुर निवासी स्वर्गीय दीन मोहम्मद का 23 वर्षीय पुत्र इरफान आज सुबह 9 बजे गांव के दोस्तों के साथ भुसेरा पुलिया पर मोबाइल फोन से रील बना रहा था। इसी दौरान इरफान पुलिया से बाढ़ के पानी में जा गिरा गोताखोरों ने काफी प्रयास कर करीब 2 घंटे बाद इरफान के शव को ढूंढ निकाला। इरफान मजदूरी करता था उसकी मौत पर मां जुबेदा बेगम बिलखती रही।

तमंचाधारी गिरफ्तार

थाना जहानगंज पुलिस ने ग्राम चौकी महमदपुर निवासी राजीव राजपूत पुत्र रामनरेश को 315 बोर तमंचा व दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।

शराब सहित तीन गिरफ्तार

थाना कादरी गेट पुलिस ने ग्राम नगला कलार निवासी राजवीर पुत्र बांकेलाल को देसी शराब के 45 पौवा सहित गिरफ्तार किया। जबकि कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने बजरिया निवासी प्रेम कुमार पुत्र विशेश्वर दयाल को 20 लीटर कच्ची शराब सहित पकड़ लिया। थाना कंपिल पुलिस ने ग्राम मीरपुर निवासी अधीर पुत्र शिवराम सिंह को देसी शराब के 18 पौवा सहित गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!