इस्लामिक झण्डे सहित 2 देशद्रोही युवक गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली कायमगंज पुलिस ने इस्लामिक झंडा लहराने वाले 2 देशद्रोही युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी मोटर साइकिल अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज की गई। घटना के मुताबिक 15 अगस्त को उपनिरीक्षक विद्यासागर तिवारी मय हमराह का0 833 विनीत कुमार के देखरेख शांति व्यवस्था रोकथाम जुर्म जरायम पैंडिग विवेचना मर्जुआत तलाश वांछित अपराधी चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में गालिब पुलिया पर मामूर थे।

पुलिस को ज्ञात हुआ कि एक वीडियो सोशल मीडिया साइट पर वायरल हो रहा था जिसमें दो लड़के मोटर साइकिल पर इस्लामिक झण्डा लिये जाते दिखाई दे रहे थे। तब पुलिस वाले वीडियो की जाँच एवं उक्त मोटर साइकिल सवार की तलाश करता हुआ विरियन तिराहे के पास पहुंचे। काफी देर वाद एक मोटर साइकिल रजिस्ट्रेशन न0 -UP 74 C 5726 से दो लड़के इस्लामिक झण्डा लिये पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए पुलिस के सामने से निकले। जिन्हे मौके पर रोककर नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी।

मोटर साइकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम जीशान पुत्र भूरे खाँ उम्र करीब 21 वर्ष निवासी चिलौली पठान कोतवाली कायमगंज व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अलीशान पुत्र आफताब खाँ उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण चिलौली पठान निवासी बताया। जामा तलाशी से मोटर साइकिल पर पीछे बैठे अलीशान के दाहिने हांथ में एक इस्लामिक झण्डा हरा रंग जिस पर उर्दू मे कुछ लिखा है वरामद हुआ। पकडे गये दोनो व्यक्तियो का भारत वर्ष में रहकर भारत की प्रभुता एवं अखण्डता को प्रभावित करने वाला कृत्य किया गया है जो धारा 197 BNS का अपराध है।

error: Content is protected !!