फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) वीरांगना रानी अवंती बाई जयंती एवं सम्मान समारोह में आए केंद्र सरकार के मंत्री ने पूर्ण सभासद श्याम सुंदर उर्फ लल्ला वर्मा के यहां जलपान किया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद के केंद्रीय सरकार मंत्री बीएल वर्मा मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी पूर्व सभासद श्याम सुंदर उर्फ लल्ला वर्मा के आवास पर पहुंचे। पूर्व सभासद श्रीमती रन्नों देवी वर्मा ने तिलक लगाकर मंत्री का स्वागत किया तथा उपहार भेंट किया।
किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष शिवम वर्मा, जेडी राजपूत, सोनू राजपूत, मोनू राजपूत, सत्यम राजपूत आदि ने मंत्री का स्वागत किया। मंत्री को परिवारिक माहौल में जलपान कराया गया। इस दौरान भाजपा सांसद मुकेश राजपूत जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता पंकज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। मंत्री श्री वर्मा ने लोधी महासभा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्याम सुंदर उर्फ लल्ला वर्मा के परिजनों से शिष्टाचार भेंट कर करीब पौन घंटे तक समय बिताया।
वीरांगना रानी अवंती बाई जयंती एवं सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा सांसद साक्षी महाराज एवं पूर्व सांसद राजवीर उर्फ राजू भैया के आने का प्रचार किया गया था। कार्यक्रम में सांसद साक्षी महाराज एवं पूर्व सांसद राजवीर राजू भैया नहीं आए। बताया गया है कि भीड़ जुटाने के लिए इन नेताओं के नाम का प्रचार किया गया। कार्यक्रम में भीड़ न जुटने के कारण कुर्सी खाली रही। बताया जाता है कि बीते दिनों समाज के छुट भैया लोगों के द्वारा सांसद साक्षी महाराज के लिए यह अप शब्दों का प्रयोग किया गया कि उन्होंने रात के समय अपने आवास पर ठहरने का मौका नहीं दिया।
यह जानकारी मिलने पर सांसद साक्षी महाराज ने समाज के बड़े नेता को जमकर हड़काया और अपने समर्थकों को कायदे में रहने की भी चेतावनी दी। इसी नाराजगी के कारण सांसद साक्षी महाराज ने कार्यक्रम में भाग नहीं लिया। मालूम हो मालूम हो कि साक्षी महाराज पूर्व में फर्रुखाबाद के सांसद रह चुके हैं। जिले में लोधी समाज का एक गुट साक्षी महाराज का प्रबल समर्थक है।












