फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना प्रभारी भोलेंद्र चतुर्वेदी व उप निरीक्षक स्वदेश कुमार की टीम ने लूटे गए सामान सहित लुटेरे सुमित व गिरंद को गिरफ्तार कर लिया।
लुटेरों का सुराग लगने पर पुलिस टीम ने थाना कंपिल के मोहल्ला पट्टी मदारी निवासी सुमित पुत्र भजन लाल एवं थाना शमशाबाद के ग्राम सैरइया निवासी गिरंद पुत्र चंद्रपाल को पकड़ लिया। तलाशी लिए जाने पर लुटेरों से कीमती मोबाइल, 1500 रुपए व आधार कार्ड के अलावा लूट में प्रयोग की गई अपाचे बाइक मिली।
मालूम हो कि थाना शमशाबाद के ग्राम दुबरी निवासी सुनील सिंह चौहान 5 सितंबर को बाइक द्वारा अपने गांव जा रहे थे। जब वह रात करीब 11.30 बजे आईटीआई कॉलेज परतापुर तराई के पास से गुजर रहे थे उस समय बाइक सवार तीन व्यक्तियों ने उसकी बाइक में लात मार कर गिरा दिया। सुनील के चोट लग जाने पर लुटेरे उसका सैमसंग मोबाइल व पर्स लूट ले गए थे। पकड़े जाने पर लुटेरों ने भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने को कहा।