फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सूबे के प्रमुख सचिव मनोज कुमार मेश्राम ने नगर के मोहल्ला बागकूंचा निवासी सुरेंद्र कुमार पांडे को भारतेंदु नाट्य अकाडमी लखनऊ की समान्य परिषद में सदस्य मनोनीत किया है जिसका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा। मालूम हो कि श्री पांडे नगर की एशियन कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर हैं।
अश्वनी ने बसपा छोड़ी
बहुजन समाज पार्टी सदर विधानसभा फर्रुखाबाद के अध्यक्ष अश्वनी कुमार गौतम ने बहुजन समाज पार्टी छोड़ दी। श्री गौतम ने विधान सभा कमेटी एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आज भीम आर्मी की सदस्यता ग्रहण कर ली। भीम आर्मी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन के आदेशानुसार भीम आर्मी के जिला संयोजक जयद्रथ कुमार ने श्री गौतम को भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त कर दिया।