फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाने की बीबीगंज इलाके में कई दिनों से जंगली जानवर को देखे जाने से क्षेत्रीय बाशिंदे काफी भयभीत है। वन विभाग के द्वारा जंगली जानवर की खोज भी न किए जाने से मोहल्ले वालों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी मुरीद खां कच्चा किला नवाबों वाली हवेली के निकट रहने वाले मोहित शाक्य की पत्नी पूनम ने जंगली जानवर को देखा। पूनम बीते दिन सुबह 5 बजे घर के बाहर झाड़ू लगाने के लिए निकली तो उसने घर के निकट गिट्टी के ढेर के निकट जंगली जानवर को खड़ा देखा।
जिसे देखकर भयभीत पूनम तुरंत ही घर के अंदर चली गई और दरवाजा बंद कर लिया। भय के कारण ही पूनम सुबह पड़ोस के शिव मंदिर में पूजा करने भी नहीं गई। डर के कारण पूनम करीब 8 बजे घर के बाहर निकली और पड़ोसियों को तेंदुआ देखे जाने की जानकारी दी। पूनम का पति सुबह ही जनपद मैनपुरी बैंक में नौकरी करने चला जाता है। पूनम ने आज सुबह उक्त जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि जानवर के शरीर पर चित्तीदार निशान होने के कारण तेंदुआ मालूम पड़ रहा था। पड़ोसी मोहल्ला दाउद खां निवासी कमलेश ने भी जंगली जानवर को देखा। कमलेश के घर के निकट कुतिया ने कई बच्चों को जन्म दिया है।
सुबह करीब 4 बजे जंगली जानवर पिल्लों को पकड़ने के लिए काफी नजदीक पहुंच गया। तभी कुतिया काफी तेजी से भोंकने लगी, आवाज सुनकर कमलेश घर के बाहर निकाला तो वह पिल्लों के निकट जंगली जानवर को देखकर चकित रह गया। उसने डंडा फेंक कर जानवर को मारा तभी जंगली जानवर हवेली की ओर चला गया। इसी मोहल्ले के परचून दुकानदार हरदेश शाक्य ने भी जंगली जानवर को देखा। उसने हवेली के पीछे अपने खेत में सब्जी की फसल बोई है हरदेश ने मीडिया को बताया कि मैं आवारा गायों की रखवाली के लिए रात 11 बजे टॉर्च लेकर खेत में गया था तभी मैंने टार्च की रोशनी में जंगली जानवर को देखा।
टार्च की रोशनी को देखते ही जंगली जानवर पड़ोस के करौंदे के बाग में घुस गया। मालूम हो कि परसों जंगली जानवर ने हमला करके थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला खदिया अहमदगंज निवासी 55 वर्षीय रामसेवक यादव को घायल कर दिया था। राम सेवक घर के बाहर छप्पर में चारपाई पर अकेले लेते थे। रात करीब 2.30 बजे किसी जानवर ने उनके ऊपर सोते समय तेजी से हमला कर दिया। हमला होते ही रामसेवक हिम्मत करके खड़े हुए उन्होंने अपनी चादर जानवर के ऊपर फेंक दी।
तभी जानवर को कुलांचे मारते हुए तेज़ी से चला गया। रामसेवक का शोर शराबा सुनकर घर में लेटी उनकी पत्नी श्रीमती रामादेवी का बेटा रमन बाहर निकले, पड़ोसी भी आ गये। जंगली जानवर ने रामसेवक के पड़ोस में धर्मेंद्र यादव की भैंस के पडरे के ऊपर भी हमला कर दिया। पडरा कमरे में बंधा था जिसमें दरवाजा नहीं लगा था। धर्मेंद्र के उठने पर जानवर भाग गया। जंगली जानवर के हमले से रामसेवक की भौं फट गई चेहरे पर खरोंच के निशान लगे। परिजनों ने उन्हें रात में ही लोहिया अस्पताल ले गए थे।
जानवर के हमले में पडरे के कान पर घाव हो गया। रामसेवक का मकान बीबीगंज पुलिस चौकी के निकट नई ईदगाह के पास है। मोहल्ले वालों ने आशंका जाहिर की तेंदुए ने हमला किया है।
मोहल्ले वालों ने बताया कि इस इलाके में करौंदा नींबू एवं अमरूद के बाद के अलावा काफी झाड़ियां है दिन में जंगली जानवर आसानी से छुप रह सकता है मोहल्ले वालों ने जंगली जानवर के तेंदुआ होने का दावा किया है। जिसके कारण मोहल्ले वालों में भय व्याप्त हो गया है। छोटे बच्चों ने दिन में खेतों की ओर जाना बंद कर दिया है।
आज दोपहर के समय बीबीगंज पुलिस चौकी के सिपाहियों ने श्रीमती पूनम शाक्य से जंगली जानवर के देखे जाने के बारे में जानकारी की और वह स्थान भी देखा जहां जंगली जानवर खड़ा था।
एफबीडी न्यूज के द्वारा पूछे जाने पर डीएफओ प्रत्यूष कटियार ने बताया कि मैं तेंदुए की जानकारी करने के लिए विभागीय कर्मचारियों को तुरंत ही भेज रहा हूं।