गायों से किसानों का नुकसान कराने वालें यादवों पर केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना पुलिस ने गायों को छुट्टा छोड़कर नुकसान कराने व मारपीट करने वाले यादवों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम नगला भोपत निवासी संजीव कुमार शाक्य ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मैं व गाँव के अन्य लोगो के खेतो मे उदयवीर, रवि यादव पुत्रगण चरन सिंह यादव, अनुराग यादव, अनुज यादव पुत्रगण महावीर यादव निवासी मोहल्ला बैजनाथ स्ट्रीट अपनी गाये छोड़ कर फसलें चरा लेते थे। मैंने व गाँव वालो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस के समझाने पर भी नही माने। तब हम लोगों ने ब्लाक बढपुर मे सूचना दी।

नगर पालिका के सहयोग से गायों को पकड़बाकर गौशाला भिजवा दिया। इसी बात की रंजिश मे दिनांक 23 दिसंबर को जब मैं चिलसरा रोड़ स्थित अपनी परचून की दुकान पर बैठा था। तभी उपरोक्त लोग समय लगभग 3.30 बजे शाम मेरी दुकान के बाहर आये मुझे गन्दी गालियां देते हुये कहा साले तुम लोगो ने मेरी गाये पकड़वा दी। तो मैंने गाली देने से मना किया तो उपरोक्त सभी लात, घूसों, डन्डो से मारने लगे। मुझे बचाने आये पुत्र नितिन शाक्य व गाँव के प्रमोद शाक्य व मोहित को भी मारा पीटा।

मार पीट में इन तीनों को चोटें आई है। हम लोगो के शोर मचाने पर जब आस पास के लोग दौडकर आये तो उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। थाना पुलिस ने नितिन शाक्य, प्रमोद शाक्य, मोहित का डाक्टरी मुआयना करा लिया है। आज रिपोर्ट लिखाने आया हूं। मालूम हो इसी घटना के दौरान पुलिस ने शाक्य समाज के 9 लोगों का शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया था।

मालूम हो भाजपा विधायक सुशील शाक्य एवं सपा से लोकसभा के प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य बीते दिनों भोपत नगला गए थे। इन नेताओं ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर न्याय दिलवाने का वादा किया था। बताया गया है कि आरोपी अपने मार्केट के निकट कई गायों को पाले हैं विवाद होने के बाद से फिलहाल गायों को छोड़ना बंद कर दिया है।