फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) बिना कटौती का आदेश लागू किए जाने के कारण सातनपुर मंडी के व्यापारियों ने शुक्रवार को सुबह आलू की खरीदारी नहीं की। बीते दिन सचिव ने मंडी में इस आदेश का प्रचार कराया था कि जितना आलू खरीदा जाएगा उतने वजन का भुगतान करना होगा। पूरा भुगतान न कराने वाले आढ़तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों ने आज सुबह मंडी सचिव के फरमान का विरोध किया और मामले को निपटाने के लिए सैकड़ों आढ़ती व व्यापारियों टीन सेड इकट्ठा हुए। लेकिन सचिव मंडी नहीं पहुंचे।
बताया गया कि कॉल करने पर सचिन का फोन भी नहीं उठा। व्यापारियों की सहमति से आलू आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष रिंकू वर्मा, आढ़ती रामौतार शाक्य, रामलड़ैते राजपूत, अरविंद राजपूत आदि आढ़तियों ने तय किया कि आज पूर्व की तरह ही आलू की खरीदारी की जाये। दोपहर में व्यापारी आढ़ती एवं किसानों की बैठक होगी जिसमें तय किया जाएगा कल से किस तरह से आलू की खरीदारी की जाएगी। व्यापारियों के विरोध के कारण आज आलू के भाव में काफी कमी होने की उम्मीद जाहिर की गई।