भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम घोषित

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिला चुनाव अधिकारी सुमन चतुर्वेदी ने भाजपा जिला अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। चुनाव अधिकारी सुमन चतुर्वेदी ने मीडिया को अवगत कराया है कि जनपद – फर्रुखाबाद के जिलाध्यक्ष भाजपा एवं प्रदेश परिषद सदस्य के चुनाव हेतु कार्यक्रम का वितरण निम्नांकित है।

नामांकन तिथिः- 11.01.2025 (शनिवार)

समयः- प्रातः 10 से 12 बजे तक

नामांकन हेतु स्थानः- जिला कार्यालय भाजपा, फर्रुखाबाद

जिलाध्यक्ष पद हेतु आर्हताः-

1) आवेदक की न्यूनतम आयु 45 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक न हो। आयु के साक्ष्य के लिए हाईस्कूल का अंक पत्र एवं सनद प्रमाण पत्र की छाया प्रति सलंग्न करना अनिवार्य है।

2) कुल निर्वाचित मण्डल अध्यक्षों / जिला प्रतिनिधियो मे से 10 प्रतिशत द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया जायेगा।

3) जिलाध्यक्ष के लिए 06 वर्ष का प्राथमिक सदस्य एवं 02 बार का सक्रिय सदस्य (2019/2024) का होना अनिवार्य है।

4) अनुशासन हीनता का आरोप न हो। आवेदक वैचारिक पृष्ठभूमि का हो।

5) प्रदेश परिषद सदस्य आवेदक 100 रूपए शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।

चुनाव अधिकारी ने कहा है कि अपेक्षित आर्हतापूर्ण करने वाले महानुभाव नियत समय पर पहुंचकर निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने का कष्ट करें।