फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शहर कोतवाल राजीव पांडे की टीम ने शातिर लुटेरे मोहल्ला नुनहाई स्ट्रीट निवासी कुशाग्र मिश्रा पुत्र राजन मिश्रा एवं मोहल्ला नाला सिम्तसुमाल 4/29 निवासी आर्यन मिश्रा पुत्र संतोष कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लूटे गए रुपए बरामद किए हैं। 15 फरवरी को कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस को सूचना दी गयी कि 14 फरवरी को अभियुक्तगणों द्वारा वादी मुकदमा को मॉल में सस्ते कपडे दिलाने के नाम पर मोटरसाईकिल पर बैठाकर ले गए थे। जिन्होंने नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर अपहरण कर लिया।
अपह्त को एक कमरे में बन्द करके निर्वस्त्र किया गया तथा मारपीट कर वीडियो बनायी गयी। तथा जान से मारने की धमकी देकर फिरौती हेतु 5 लाख रूपयों की मांग की गयी। रूपये ना देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुये वादी से 3600 रूपये छीने गए तथा क्यूआर कोड के माध्यम से 25 हजार रूपये मंगाकर कई बार में खाते मे ट्रांसफर कराये गये। अभियुक्तगणों द्वारा वादी को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुये 10 हजार रूपये महीने की रंगदारी की मांग की गयी।
पीड़ित की सूचना पर कोतवाली फर्रुखाबाद ने कुशाग्र मिश्रा पुत्र राजन मिश्रा निवासी नुनहाई स्ट्रीट व 03 अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 03 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन, एक मोटर साइकिल, एक स्कूटी व लूटे हुए 3600 रूपये बरामद किए हैं।