फर्रुखाबाद। जनपद फर्रूखाबाद को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत बड़ी सौगात दी है। गंगा एक्सप्रेस- वे की घोषणा के बाद से जनपद वासी नाराज थे कि उनके जिले को इससे नहीं जोड़ा गया। पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर से होकर गंगा एक्सप्रेस-वे गुजरेगा। जनपद वासियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी पिछले 2 सालों से लगातार प्रयासरत थे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत वित्त मंत्री व आलाअधिकारियों से मुलाकातें की थी। वे कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की।
आज गुरुवार को मुख्यमंत्री ने 900 करोड़ की लागत से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़े जाने के बजट की घोषणा कर दी। फर्रुखाबाद वासियों को गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ने का लिंक मिल जाएगा इससे आवा गमन के साथ-साथ व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी। विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने एफबीडी न्यूज को यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपने वायदे को पूरा कर दिखाया है। उन्होंने वित्त मंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया है। घोषणा होते ही जनपद वासियों ने सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को शुभकामनाएं दी।