फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने बाईपास पर ओवर ब्रिज बनवाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। श्री द्विवेदी ने आज ठंडी सड़क स्थित केएम हाउस में मीडिया को किए गए विकास कार्यों के अलावा अन्य योजनाओं की जानकारी देकर लाभ उठाने की अपील की है। श्री द्विवेदी ने बताया कि कायमगंज बाईपास के ग्राम ढिलावल एवं घारमपुर के बीच रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनाने की कार्रवाई पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा शुरू कर दी है, प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा गया है।
श्री द्विवेदी ने बताया लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे का गंगा एक्सप्रेसवे में लिंग होने, फर्रुखाबाद से गुरसहायगंज तालग्राम स्थित एक्सप्रेस- वे तक सड़क बनने, कादरी गेट से मसेनी चौराहे तक सड़क के चौड़ीकरण होने एवं देवरामपुर एवं नगला खैरबंद की रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बन जाने पर जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी और जनपद औद्योगिक हाईवे मार्गो से जुड़ जाएगा। भाजपा विधायक ने युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यमिता विकास योजना मैं 5 लाख रुपए का लोन लेकर अपना रोजगार चालू करना चाहिए।
इस योजना में बिना गारंटी के लोन पर कोई ब्याज भी नहीं लगेगा। बिजली की समस्या को दूर करने के लिए जसमई तिराहा, अमेठी कोहना आदि तीन स्थानों नए विद्युत सब स्टेशन के लिए धनराशि मंजूर हो चुकी है। 2 सब स्टेशनों की क्षमता में वृद्धि करके 35 नए ट्रांसफार्मर के अलावा नई लाइन पड़ेगी। श्री द्विवेदी ने एनर्जी योजना के तहत सोलर लाइट एवं बायोगैस के प्लांट लगाने की सलाह देते हुए बताया कि अधिक बिजली के बिल आने की समस्या से निजात मिल जाएगी। 20 हजार की अल्प राशि से सोलर लाइटें लगवाकर किस्तों में आसानी से भुगतान किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद नगर पालिका आदर्श नगर पालिका बनेगी इस योजना में नगर पालिका को ढाई करोड रुपए मिलेंगे,किसी एक सड़क को आदर्श मार्ग बनाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों मैं प्रति व्यक्ति आमदनी सवा लाख रुपये करने के प्रयास किया जा रहे हैं। इटावा बरेली हाईवे मार्ग से एक्सप्रेसवे को लिंक दिया जाएगा। कमालगंज के काली नदी की जर्जर पुल की जगह नया पुल बनवाने पर विचार किया जा रहा है। भाजपा नेता ने बताया कि सौर ऊर्जा विभाग से 9 अप्रैल तक 516 लाइटें मिल जाएगी जिनको उचित स्थान पर लगवाया जाएगा।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिले को ईको टूरिज्म में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। गंदे पानी को साफ करने के लिए 30 करोड़ की लागत से रिसाइकलिंग प्लांट लगेगा। नगर क्षेत्र में 200 करोड़ की लागत से अंडरग्राउंड पाइप लाइन एवं 60 लाख रुपए की लागत से सीवर प्लांट लगेगा। श्री द्विवेदी ने क्षेत्र वासियों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति को मेरे सहयोग की जरूरत हो तो मैं उसकी मदद करने को तैयार हूं। उन्होंने विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री को जनपद वासियों की ओर से शुभकामनाएं दी है।