फर्रुखाबाद (एफबीडी न्यूज़) पूर्व मंत्री टी प्रसाद आईएएस ने बिहार के बोधगया एवं संस्था स्तूप किए गए कब्जे को मुक्त करने का आवाहन किया। श्री प्रसाद आज यहां शाक्य कुशवाहा मौर्य सैनी समाज के सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने सजातीय बंधुओ को याद कराया कि मैं वर्ष 1989 के दौरान एसडीम कायमगंज, एसडीएम कन्नौज व एसडीएम छिबरामऊ में तैनात रहा, बाद में आईएएस पद पर प्रमोशन हुआ। उन्होंने बताया कि नौकरी के दौरान समय का अभाव होने के बावजूद सामाजिक कार्यों में भागीदारी करता रहा।
उन्होंने याद दिलाया कि भारत में शाक्यों से बड़ा कोई समाज नहीं है। उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों को बेहतर कार्य करने की नसीहत देते हुए कहा कि समाज तीन तरह से मजबूत हो सकता है। इसके लिए सत्ता शिक्षा एवं संपन्नता होनी जरूरी है। उन्होंने समाज के लोगों को व्यवसाय करके आगे बढ़ने एवं नौजवानों को प्रशिक्षित करने पर जोर दिया। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि ऐसे आयोजन के बावजूद भी समाज को सही दिशा नहीं मिल पाएगी। इसके लिए समय-समय पर बैठकें करके समाज के लोगों को संगठित शिक्षित होकर संघर्ष करने के लिए तैयार करना होगा।
उन्होंने लोकसभा में लोधी यादव आदि पिछड़े लोगों को आरक्षण न मिलने पर नाराजगी जताते हुए कि यदि सभी पार्टियों की ओर से सजातीय 25 सांसद हो जाएं तो क्या वह बोधगया और संकिसा को मुक्त करा पाएंगे। उन्होंने बनारस में स्नेह कुशवाहा कांड की निंदा करते हुए सजातीय एक दर्जन विधायकों पर तंज करते हुए कहा कि उन्होंने इतने बड़े कांड पर मुंह तक नहीं खोला। यदि प्रयास करें तो सीबीआई जांच हो सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के पुरखों ने पूरे समाज को मानवता का पाठ पढ़ाया है भगवान बुद्ध के कारण ही भारत विश्व गुरु कहलाया।
बुद्ध ने लोक कल्याण की बात की और सम्राट अशोक ने अखंड भारत की स्थापना की। सम्राट अशोक ने सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया। श्री प्रसाद ने समाज की भलाई के लिए राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाने का सुझाव देते हुए कहा की सजातीय दल नष्ट हो रहे हैं। एक व्यक्ति, परिवार एवं जाति की पार्टियां समाज का भला नहीं कर पायेगी। उन्होंने इन पार्टियों में फंसने पर बर्बाद होने की आशंका जताते हुए सतर्क रहने को कहा। उदाहरण देते हुए बताया की तीन प्रतिशत वाले लोग दो दलों का संचालन कर रहे हैं। श्री प्रसाद ने कार्यक्रम में बुलाए जाने पर प्रसन्नता जताते हुए आयोजकों को धन्यवाद दिया।