फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सपा नेता डॉक्टर नवल किशोर शाक्य के द्वारा आरोप लगाए जाने पर उनसे सपा नेता नागेंद्र सिंह शाक्य से जमकर विवाद हुआ। डॉ नवल किशोर शाक्य मुख्य वक्ता टी प्रसाद के बोलने के बाद कार्यक्रम के अंत में पहुंचे। डॉ नवल किशोर शाक्य ने सभागार से बाहर खाना खाने वालों से अंदर आने की सलाह देते हुए कहा यहां कुर्सी पर बैठकर भोजन करें। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों की भीड़ के कारण यहां आने में विलंब हुआ यहां अलीगंज क्षेत्र के भी लोग आए हैं।
उन्होंने कहा कि बीते वर्ष होली मिलन समारोह के दौरान सपा प्रत्याशी होने पर मुझमें काफी जोश था। 13 मई को जिले का इतिहास बदलने जा रहा था। आप लोगों ने इतना आशीर्वाद दिया है जिसको जीवन भर अहसान मानकर आप लोगों की सेवा कर सम्मान करता रहूंगा। चुनाव का रिजल्ट आने पर लोग रोए थे घरों में चूल्हे नहीं जले थे। तब मैंने ऐसे लोगों को सांत्वना दी थी कि आगे समय आएगा, मैंने पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा। उन्होंने समाज के लोगों को सावधान रहने की चेतावनी देते हुए कहा कि नागेंद्र शाक्य ने कासगंज में कहा था कि डॉक्टर नवल सही चुनाव हारे है।
डॉक्टर शाक्य ने कहा कि मैं गद्दारों के कारण चुनाव हारा जबकि नरेंद्र शाक्य (जिला पंचायत सदस्य) ने दिन रात मेहनत की। समाज गद्दारी करने वालों को छोड़ देगा तब उनको अपनी हैसियत का पता चलेगा। डॉ नवल के भाषण के दौरान सपा नेता नागेंद्र मंच के पीछे कुर्सी पर बैठे थे। सरेआम बेइज्जती होने पर उनका गुस्सा आ गया नागेंद्र ने चीखते हुए कहा कि होश में बात करो। तो डॉक्टर शाक्य ने जवाब दिया क्या कर लोगे। तभी नागेंद्र डॉक्टर को जवाब देने को उनकी ओर तेजी से लपके।
इसी दौरान आढती रामौतार शाक्य व पूर्व प्रधान मिथुन शाक्य ने नागेंद्र शाक्य को पकड़ लिया और उनका खींचकर दूर ले गए। इसी विवाद के दौरान डॉक्टर नवल शाक्य व नागेंद्र शाक्य के समर्थकों में जमकर कहा सुनी हुई। काफी देर हंगामे के दौरान डॉक्टर नवल किशोर शाक्य समर्थकों के साथ चले गए। इसके बावजूद भी नागेंद्र का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि डॉक्टर नवल के पास फर्जी डिग्री है उन्होंने झूठा आरोप लगाया है। जब मैं लोकसभा का चुनाव लड़ा था तब मैं बच्चा था अब मैं बच्चा नहीं हूं हर तरीके से निपटने के लिए सक्षम हूं।
विवाद होने पर समारोह स्थल पर काफी देर तक अपरा तफरी मची रही। नागेंद्र सिंह के समर्थकों ने कहा कि अब डॉक्टर नवल किशोर को देख लेंगे जिले में नहीं टिकने देंगे उनके आने पर वाहनों को तोड़ देंगे। जोरदारी से संपन्न हुए शाक्य कुशवाहा मौर्य सैनी समाज के सम्मेलन में विवाद हो जाने के कारण सजातीय लोगों में नाराजगी व्याप्त हो गई कि समाज के मंच पर राजनैतिक रंजिश का खुलासा नहीं करना चाहिए था।