फर्रुखाबाद।( एफबीडी न्यूज़) साइबर अपराधियों ने बीमा पॉलिसी के नाम पर लाखों रूपयों की ठगी कर ली। कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला बनखाड़िया निवासी आशीष कुमार पुत्र गंगाराम शाक्य साइबर ठाकुर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। आशीष से कई अज्ञात व्यक्ति द्वारा कई नम्बरों से सम्पर्क किया तो उक्त व्यक्ति ने बीमा कैपिटल लाइफ इन्श्योंरेस कम्पनी ठंडी सडक फर्रुखाबाद में संचालित पालिसी को बन्द कराने एवं प्रीमियम वापस कराने हेतु सम्पर्क किया।
उक्त व्यक्ति ने मोबाइल पर सम्पर्क करके कहा कि पलिसी बन्द कराने हेतु एकमुश्त 2,97,399 रुपये भेज देगा तो उसका प्रिमियम भी वापस हो जायेगा। आशीष ने प्रभाव में आ आ जाने पर अपने बैंकर्स भारतीय स्टेट बैंक शाखा कैण्ट फतेहगढ के खाते आरटीजीएस के माध्यम से धनराशि 83,601 रुपये 35,627.62 रुपये व तीसरी बार में 1,09,614.16 रूपए भेज दिए। जब पीड़ित ने बजाज कैपिटल लाइफ इन्श्योरेंस कम्पनी फर्रुखाबाद से उक्त संव्यवहार के बारे में जानकारी ली तो बजाज इन्श्योरेस के अधिकारियों ने बताया कि उसके साथ फ्राड किया गया है। आशीष की रखा चौराहे के पास सर्राफ की दुकान है।